Friday, February 7, 2025
featured

टाइगर श्रॉफ ने मैगजीन के लिए कराया शर्टलेस फोटोशूट

SI News Today

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने जीक्यू मैगजीन के लिए शर्टलेस फोटोशूट करवाया है। टाइगर ने यह तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह काफी मस्कुलर अंदाज में नजर आ रहे हैं। इनमें से ज्यादातर तस्वीरों को बीच के किनारे शूट किया गया है। टाइगर के प्रशंसकों ने इन तस्वीरों को लेकर कमेंट बॉक्स में उनकी काफी तारीफ की है। हाल ही में टाइगर की फिल्म बाघी -2 का टीजर वीडियो और फर्स्ट पोस्टर भी रिलीज किया गया था। फिल्म के फर्स्ट पोस्टर में टाइगर आकर्षक बॅाडी के साथ हाथ में हथियार लिए हुए दिख रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की 2016 में रिलीज हुई थी।

फिल्म के दूसरे पार्ट का फर्स्ट पोस्टर रिलीज किया जा चुका है। अहमद खान के निर्देशन और नाडियावाला ग्रान्डसन एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म का टीजर पोस्टर काफी दमदार है। पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी बताई गयी है। यह फिल्म 27 अप्रैल 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टाइगर श्रॉफ एक की एक अन्य फिल्म भी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का नाम है मुन्ना माइकल। यह मुंबई के तीन बत्ती में रहने वाले एक लड़के की कहानी है जिसे डांसिंग का शौक है। वह माइकल जैक्सन को अपना आदर्श मानते हुए बड़ा हुआ है। इस फिल्म में टाइगर अपने आदर्श माइकल जैक्सन को ट्रिब्यूट देते हुए नजर आएंगे।

इस पोस्टर को टीम टाइगर श्रॉफ नाम के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा- और अभी तो हमने स्टार्ट किया है। पोस्टर के साथ एक और तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह पोस्टर रिलीज होने के कुछ देर बाद ही फिल्म ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी। फिल्म के पिछले पार्ट के बारे में बता दें कि वह पार्ट तेलुगू फिल्म वर्षम पर आधारित था। वर्षम में बाहुबली स्टार प्रभास और तृषा कृष्णन ने लीड रोल प्ले किया था। फिल्म के कामयाब होने की एक वजह यह भी थी कि इसमें दक्षिण भारत की मशहूर कलरीपायट्टू कला का प्रदर्शन किया गया था।, क्या आपने देखीं ये शानदार तस्वीरें?

SI News Today

Leave a Reply