इरफान खान और सबा कमर की फिल्म हिंदी मीडियम रिलीज हो चुकी है। बहुत से लोगों को लगता है कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस को पहली बार भारतीय दर्शक देख रहे हैं। अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो आप गलत हैं। हम आपको बताते हैं एक दिलचस्प बात। सबा कई पाकिस्तानी सीरीयलों में काम कर चुकी हैं। भारतीय एक्ट्रेस के मुकाबले उन्होंने टीवी पर काफी मैच्योर और मनोरंजक किरदार निभाए हैं। सबा दास्तान, उड़ान और मात जैसे शो में काम कर चुकी हैं। उनकी भारतीय सिनेमा में नई पहचान एक ऐसी खूबसूरत एक्ट्रेस की है जिसे कि एक्ट करना आता है। जब आप पाकिस्तानी शो में उनकी एक्टिंग को देखेंगे तो पता चलेगा कि उनमें अपार टैलेंट है।
दास्तान में उन्होंने पाकिस्तान के मशहूर एक्टर फवाद खान के साथ काम किया है। इस शो में फवाद ने हसन नाम का किरदार निभाया था। जिसमें कि उनके और सबा के बीच कुछ एडोरेबल मूमेंट को शूट किया गया था। हिंदी फिल्मों में अब बेशक परिवार का आपसी सद्भाव देखने को ना मिलता हो लेकिन इसी कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है दास्तान की कहानी। दास्तान की कहानी बंटवारे से पहले की है। इसमें दिखाया जाता है कि किस तरह एक्टर अपनी खाला को चिढ़ाते हैं और दोनों के बीच कैसा मजाक होता है। हिंदी मीडियम के डायरेक्टर संकेत चौधरी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने पाकिस्तानी शो देखने के बाद सबा को कास्ट किया था।
दास्तान भारत पाकिस्तान के बीच हुए बंटवारे पर आधारित शो था। यह जिंदगी चैनल पर साल 2015 में वक्त ने किया ये क्या हसीन सितम नाम से प्रसारित हुआ था। मालूम हो कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया फिल्मों के काफी शौकीन हैं। कई बार इन्हें किसी नई फिल्म के हॉल में रिलीज होते ही देखना और देखकर अपने रिव्यू को सोशल मीडिया पर शेयर करते देखा गया है।
इसी कड़ी में नया नाम जुड़ा है इरफान खान कि फिल्म हिंदी मीडियम का। मनीष सिसोदिया ने इस बार भी फिल्म के लिए समय निकाल ही लिया। मनीष ने ना सिर्फ ये फिल्म देखी बल्कि वो इस फिल्म से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने ट्विटर पर फिल्म के समर्थन पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिख दी है। मनीष ने फिल्म की जमकर तारीफ की है।