मुंबई: 45 वर्ष की आयु में अब भी युवा और खूबसूरत नजर आ रहीं अभिनेत्री तब्बू का कहना है कि उनकी खूबसूरती का राज शादी न करना है. तब्बू अभिनेता अजय देवगन, अरशद वारसी, परिणीति चोपड़ा, श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू, तुषार कपूर और फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी के साथ उनकी आगामी फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ के प्रचार के लिए लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में दिखाई दीं.
टेलीविजन चैनल स्टार प्लस के शो में सुपर जज के रूप में नजर आ रहे अभिनेता अक्षय कुमार ने तब्बू से कहा, “मैं आपको काफी समय से जानता हूं. क्या आप बता सकती हैं कि आज भी आप खूबसूरत और शानदार कैसे बनी हुई हैं? इसका राज क्या है?” इस पर तब्बू ने प्रतिक्रिया दी, “ऐसा इसलिए है, क्योंकि मैंने शादी नहीं की.” ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होता है.