इंद्र कुमार कॉमेडी फिल्म धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म बनाने की तैयारी कर चुके हैं। लेकिन इस फिल्म में संजय दत्त और रितेश देशमुख नजर नहीं आएंगे। जी हां पिछली दो फिल्मों में दर्शकों का मनोरंजन करने वाले संजय और रितेश इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह अनिल कपूर और अजय देवगन ले सकते हैं। वहीं अरशद वारसी पहले की तरह फिल्म का हिस्सा रहेंगे।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि धमाल की तीसरी इंस्टॉलमेंट को लेकर संजय दत्त से बात की गई थी। लेकिन बातचीत सफल नहीं रही। वहीं रितेश देशमुख अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स के चलते बिजी हैं। इसके साथ ही इंद्र कुमार भी फिल्म के लिए फ्रेश कास्ट और कॉन्सेप्ट चाहते थे। अनिल फिल्म वेलकम और अजय देवगन गोलमाल जैसी सफल कॉमेडी सीरीज में काम कर चुके हैं। तो ऐसे में फिल्म मेकर्स ने सोचा क्यों ना इस जोड़ी को धमाल की तीसरी सीरीज में कास्ट किया जाए। दोनों एक्टर्स को फिल्म की स्क्रिप्ट भी पसंद आई है।
अभी अरशद वारसी ने फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं सुनी है। फिल्म की दूसरी कास्ट की बात करें तो जावेद जाफरी और आशीष चौधरी इस फिल्म में भी नजर आने वाले हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म को लेकर कुछ फॉर्मैलिटीज पूरी करनी हैं। इस वजह से फिल्म मेकर्स इसे लेकर ज्यादा कुछ नहीं बोल रहे हैं।