Friday, October 4, 2024
featured

‘ट्यूबलाइट’ के लिए एक्साइटेड हैं सलमान खान

SI News Today

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के लिए उनके फैंस का इंतजार कल खत्म हो रहा है। इसी के साथ ही सुपरस्टार सलमान खान भी अपनी फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। फिल्म कल सभी सिनेमाघरों में आने वाली है। वहीं सलमान ने सोशल मीडिया में अपनी फिल्म ट्यूबलाइट का एक सीन पोस्ट किया है। सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ एक तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर फिल्म ट्यूबलाइट का ही एक दृश्य है। इसमें सलमान पीठ कर के खड़े हैं और सेल्यूट कर रहे हैं। सलमान ने अपनी इस पिक्चर में कैप्शन भी डाला है। कैप्शन में सलमान ने लिखा है, ‘आई सेल्यूट यू’ ।

इस पिक्चर को पोस्ट करने के बाद तस्वीर पर सलमान के फैंस के कॉमेंट्स आना शुरू हो गए। एक घंटे पहले पोस्ट की गई इस तस्वीर में अब तक 146,998 लाइक्स आ चुके हैं। वहीं उनके फैंस के कॉमेंट्स लगातार जारी है। सलमान के एक फैंन ने उनकी इस तस्वीर पर कॉमेंट करते हुए लिखा है, ‘भाई आप सुपर हीरो हो’। तो वहीं दूसरे कॉमेंट में एक फैन ने लिखा है, ‘कल के लिए और इंतजार नहीं हो पा रहा।’

सलमान के फैंस के इन कॉमेंट्स से ही पता चल रहा है कि उनके फैंस उनकी फिल्म को लेकर किस हद तक एक्साइटेड है। इससे पहले सलमान ने इंस्टा पर अपनी और माटिन की एक तस्वीर पोस्ट की थी। इस तस्वीर में सलमान और माटिन दोनों दूसरी तरफ पीठ करके बैठे हुए हैं। यह तस्वीर सलमान ने कल पोस्ट की थी। कल और आज की इस तस्वीर में एक चीज जो कि कॉमन है वह है कि दोनों तस्वीरों में सलमान की बैक नजर आ रही है।

सलमान खान की आने वाली फिल्म ट्यूबलाइट में सलमान लक्ष्मण सिंह बिष्ट का किरदार निभा रहे हैं। सलमान खान ने एक ऐसे  भारतीय व्यक्ति की भूमिका निभाई है, जिसे चीन की एक लड़की से प्यार हो जाता है। फिल्म में सलमान के अलावा उनके छोटे भाई सुहेल खान भी होंगे। फिल्म में एक नन्हे कलाकार भी हैं जो अब तक लगभग सबका दिल जीत चुके हैं-माटिन रे टांगू। माटिन रे भारत के अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर के रहने वाले हैं। 8 साल के माटिन टेंगू कैप्टन अनुपम टेंगू और मोनिशा करबक के सबसे छोटे बेटे हैं।

SI News Today

Leave a Reply