Sunday, October 6, 2024
featured

ट्यूबलाइट से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं 8 साल के माटिन रे टेंगू

SI News Today

सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट कल यानी 23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस मौके पर हम आपको बताते हैं उनके नन्हें से को-स्टार माटिन रे टेंगू के बारे में। जिनकी मासूमियत ने सभी का दिल जीत लिया और जिनकी शैतानियों को देखकर आपके चेहरे पर भी हंसी जरूर आएगी। बहुत से लोगों को लगता है कि चीनी एक्ट्रेस झूझू की तरह माटिन भी गैर भारतीय है। अगर आपकी राय भी यही हैं तो गलत है क्योंकि यह नन्हा एक्टर भारत से ही है। माटिन भारत के अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर के रहने वाले हैं। इस समय उनकी उम्र लगभग 8 साल है।

बाल कलाकार टेंगू कैप्टन अनुपम टेंगू और मोनिशा करबक के सबसे छोटे बेटे हैं। उनके पिता अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) के तौर पर काम करते हैं। उनके पिता सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं। माटिन सलमान खान की ट्यूबलाइट के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में उनका किरदार काफी अहम है। कबीर खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की शूटिंग लेह, मनाली और मुंबई में हुई है। माटिन का चुनाव फिल्म के लिए ऑडिशन के जरिए हुआ है। एमसीसीसी ईटानगर गई जहां बहुत से बच्चों में से टेंगू को भाईजान के साथ काम करने के लिए चुना गया।

ट्यूबलाइट में काम करने से पहले माटिन शेफ बनना चाहते थे। हाल ही में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बाल कलाकार भाईजान के साथ स्टेज पर मौजूद था। जहां खान ने उनसे पूछा कि वो क्या बनना चाहते हैं तो माटिन ने कहा- मैं एक्टर बनना चाहता हूं। अब एक्टर बन गया तो बन गया। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं खाली समय में खाना बनाउंगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार को लगा कि माटिन पहली बार भारत आए हैं।

इसी वजह से उन्होंने पूछ लिया- माटिन आप पहली बार भारत आए हो? जिसका जवाब देना इस बाल कलाकार ने सही नहीं समझा और नजर अंदाज कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपने सवाल को बदलते हुए पूछा- क्या आप पहली बार मुंबई आए हो? इसपर उन्होंने चिल्लाते हुए कहा- हम इंडिया पह ही रहता है तो इंडिया में ही आएगा ना। उनका यह जवाब सुनकर सलमान और कबार खान जोर-जोर से हंसने लगे।

SI News Today

Leave a Reply