Friday, April 18, 2025
featured

ट्रोल होने के बाद मिताली राज ने डाली बंद गले के कपड़ो में पिक्चर..

SI News Today

भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान मिताली राज ने पिछले कुछ दिनों पहले हुई ट्रोल का दमदार जवाब दिया है। पिछले दिनों में मिताली राज नें एक पिक्चर डाली थी जिसमें उन्हें ट्रोल का शिकार होना पड़ा था। यूजर्स ने उनके कपड़ो को लेकर कई तरह के कमेंट किए थे। इसके बाद 10 सितंबर को शाम को मिताली राज ने अपनी एक पिक्चर अपलोड़ की है जिसमें वो बंद गले के कपड़ों में नजर आ रही हैं।

हालांकि उन्होंने अपनी पिक्चर के साथ कोई ऐसी बात नहीं लिखी है लेकिन समझने वाले तो समझ ही गए हैं। उन्होंन बतौर कैप्शन लिखा है कि मैं हमेशा अपने काम पर फोकस करती हूं। उनकी इस पिक्चर पर कई तरह के लोगों ने कमेटं किए। कई लोगों ने लिखा कि ट्रोल से कभी घबराने की जरूरत नहीं है आप कई लाखों लड़कियों की लिए एक प्रेरणा है। ट्विटर पर मिताली के 2 लाख 34 हाजार फौलोवर्स हैं। तीन दिसंबर 1982 को जन्मीं मिताली 34 साल की हैं वो महिला क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं।

SI News Today

Leave a Reply