Thursday, March 27, 2025
featured

ट्विंकल खन्ना ने सेनिटरी पैड पर जीएसटी को लेकर सरकार के फैसले पर जताई आपत्ति…

SI News Today

अपनी बेबाकी के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने सेनिटरी पैड पर जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार के फैसले पर आपत्ति जताई है। पैड पर टैक्स लगाने को लेकर उन्होंने तीखा व्यंग्य किया और कहा कि हम महिलाओं को एक अलार्म दे दीजिए कि बार-बार वाशरूम न भागना पड़े। केंद्र सरकार ने हाल ही में एक देश, एक टैक्स की नीति पर GST का ऐतिहासिक फैसला लागू किया है। हालांकि कुछ उत्पाद जीएसटी के दायरे से बाहर हैं लेकिन सेनिटरी पैड जैसे कई उत्पादों पर ये यह लागू है। महिलाओं से जुड़े संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। ट्विंकल ने कहा, ‘हमें पैड पर GST नहीं चाहिए. दरअसल, हमें एक अलार्म की जरूरत है, जो हमें ओवरफ्लो के बारे में पहले से बता दें ताकि महिलाओं को 100 बार वॉशरुम के चक्कर ना लगाने पड़े। इससे हमारा समय भी बचेगा। अगर ऐसा कुछ प्रोडक्ट मार्केट में आता है तो उस पर GST से हमें कोई परेशानी नहीं है।

ट्विंकल ने करवाचौथ पर भी अपनी बेबाक राय रखी। कल को वॉग ऑपिनियन मेकर टाइटिल से सम्मानित किया गया है। करवाचौथ को लेकर ट्विंकल ने कहा, ‘ज्यादातर महिलाएं करवाचौथ पर पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। मेरे खास दोस्त करन जौहर ने इसे अपनी फिल्मों में अमर बना दिया है। लेकिन मुझे नहीं लगता 3033 करोड़ देवी-देवता सच में इसे सुन रहे हैं। इसलिए महिलाओं से मेरा कहना है कि व्रत रखने से कोई फायदा नहीं होता।’

SI News Today

Leave a Reply