चैपियंस ट्रॉफी में 4 जून को भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने हैं। दोनों ही देशों में हमेशा से बेहद कड़ी स्पर्धा रही है। दोनों देश कई राजनीतिक मसलो पर उलझे हुए है जिसका असर दोनों देशों के खेल पर भी पड़ता है। भारत ये पहले ही साफ कर चुका है कि भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेलना चाहता है। दोनों टीमे आईसीसी के टूनामेंट में ही आमने सामने आती है। लेकिन इस पर भी काफी विवाद होता जा रहा है। देश का एक हिस्सा आईसीसी टूनामेंट में भी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने के पक्ष में नहीं है। कई न्यूज चैनल इसके समर्थन में बहस भी कर चुके हैं। जब से अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने से मना किया है भारत में इस मांग ने और जोर पकड़ लिया है। इस मांग पर शनिवार को ट्विटर पर #WalkOutFromPakMatch ट्रेंड भी कर रही था।
कई ट्विटर यूजर्स ने पाकिस्तान के साथ मैच ना खेलने की अपनी की है। वहीं दूसरी ओर कई पाकिस्तानी यूजर्स ने मैच के दौरान दर्शकों द्वारा कश्मीर की आजादी के पक्ष में बैनर पोस्टर दिखाने की भी बात की है। वैसे अब तक ये साफ है कि दोनों टीमें तयशुदा कार्यक्रम के तहत खेलेंगी। ये मैच दोपहर तीन बजे शुरु होगा। मैच से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। इस बड़े मुकाबले में शरजील खान नहीं उतरेंगे। वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में फिक्सिंग के आरोपों के चलते निलंबन झेल रहे हैं। वहीं खराब फिटनेस के कारण उमर अकमल को बोर्ड ने स्वदेश वापस बुला लिया है। पाकिस्तान की टीम में कप्तान सरफराज अहमद, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, अहमद शहजाद, मोहम्मद हफीज और मोहम्मद आमिर पर नजर रहेगी तो वहीं भारत की तरफ से विराट कोहली, धोनी-युवराज, आर आश्विन भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत, बुमराह पर जीत का दरोमदार होगा।