Sunday, March 23, 2025
featured

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फिल्म से अमिताभ बच्चन का लुक हुआ लीक…

SI News Today

अगर रिपोर्ट्स पर विश्वास किया जाए तो आमिर खान ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से लीक हुए अपने लुक की वजह से काफी नाराज हैं। वो जिस तरह से अपने किरदार पर मेहनत करते हैं उससे सेट्स से तस्वीरें लीक होना उनके लिए सही में निराशाजनक है। अब एक बार फिर से फिल्म के स्टार्स के लिए परेशानी वाली बात सामने आई है क्योंकि खान के बाद अब अमिताभ बच्चन की सेट से एक तस्वीर लीक हो गई है। आश्चर्यजनक बात यह है कि बिग बी तस्वीर को भी उसी एंगल से क्लिक किया है जिससे कि आमिर की फोटो क्लिक की गई थी।

लीक हुई तस्वार में अमिताभ काफी डेडली अवतार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में वो एक लुटेरे के भगवान का किरदार निभा रहे हैं। फोटो में बिग बी उम्मीद से ज्यादा टफ लग रहे हैं। उन्होंने काले रंग के कपड़े से अपने सर को बांधा हुआ है और एक वारियर की तरह ड्रेस पहनी हुई है। स्टुडियों को अपनी सिक्योरिटी का खासा ख्याल रखने की जरूरत है। नहीं तो एक एक करके फिल्म से हर किसी का लुक यूं ही रिलीज होता जाएगा। जिसकी वजह से स्टार्स नाराज हो जाएंगे। नाराजगी की बात भी है क्योंकि सभी अपने किरदार को रीयल बनाने के लिए काफी मेहनत करते हैं। इस फिल्म में आमिर, अमिताभ के अलावा फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

इस समय अमिताभ बच्चन सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी शो बिग बॉस की मेजबानी कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले शो पर उनके बेटे अभिषेक बच्चन पहुंचे थे। जहां दोनों ने काफी मस्ती की थी। खबरें आई थीं कि शो के दौरान कंप्यूटर जी अभिषेक के सामने फुटबॉल से जुड़ा एक प्रश्न रख देते हैं कि जिसका जवाब अभिषेक को नहीं पता होता।

इस पर अमिताभ कहते हैं कि घर पर तो बहुत फुटबॉल देखते हो, जवाब क्यों नहीं दे पा रहे। इसके आगे बाप-बेटे में क्या कुछ मजेदार सवाल जवाब होते हैं और अमिताभ किस तरह अभिषेक की क्लास लगाते हैं यह शो में आपने देखा ही होगा। गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन इंडियन सुपर लीग में चेन्नईयन एफसी टीम के मालिक हैं।

SI News Today

Leave a Reply