Tuesday, April 29, 2025
featured

तंबाकू का निकोटिन आपको बना सकता है अंधा, जानिए..

SI News Today

धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक होता है इस बारे में सबको पता है। सिगरेट आदि कै पैकेट पर भी लिखा होता है कि इससे कैंसर जैसी बीमारियों की संभावनाएं प्रबल होती हैं। लेकिन एक शोध में यह बात भी सामने आई है कि अत्यधिक धूम्रपान के कारण डायबिटीज, फर्टिलिटी में कमी तथा अंधेपन जैसी बीमारियों की भी काफी संभावनाएं होती हैं। तंबाकू का ज्यादा मात्रा में सेवन आंखों की रोशनी के लिए काफी नुकसानदेह होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि रक्त में निकोटिन की मात्रा ज्यादा हो जाने पर आंखों के रेटिना पर बुरा असर पड़ता है। इसके अलावा भी इसके आंखों पर कई दुष्प्रभाव होते हैं। आज हम तंबाकू के सेवन की वजह से आंखों को होने वाले नुकसान के बारे में बात करने वाले हैं।

नमी खत्म होना – आंखों की सतह पर नमी बनाए रखने के लिए कुछ तत्व जिम्मेदार होते हैं। ये तत्व अत्यधिक धूम्रपान से क्षतिग्रस्त हो सकते हैं। ऐसे में आंखों की सतह की नमी और गीलापन खत्म हो जाता है। इस वजह से आंखों में खुजली या फिर नजर में धुंधलापन आने की संभावना होती है।

मोतियाबिंद भी हो सकता है – एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि धूम्रपान से मोतियाबिंद भी हो सकता है। एक अमेरिकी शोध में यह दावा किया गया है कि तंबाकू खाने वाले लोगों में मोतियाबिंद की संभावना कुछ ज्यादा ही होती है। साथ ही साथ ऐसे लोगों के संपर्क में रहने वाले लोग भी इससे प्रभावित होते हैं।

रेटिना पर दुष्प्रभाव – धूम्रपान की वजह से तंबाकू में मौजूद निकोटिन रेटिना और ऑप्टिकल नसों पर घातक प्रभाव पड़ता है। ऐसे में आंखों को दीर्घकालिक प्रभाव छोड़ने वाली क्षति भी हो सकती है।

अन्य बीमारियों की वजह से- धूम्रपान करने वाले लोगों को अक्सर मधुमेह और हाई ब्लडप्रेशर की शिकायत होती है। इन बीमारियों में भी आंखों की रोशनी कम हो जाती है।

SI News Today

Leave a Reply