भारत और न्यू जीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे आज कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज की बादशाह बन जाएगी। इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बन सकते हैं। आइए आपको बताते है कि तीसरे वनडे में किन रिकॉर्ड्स की झड़ी लग सकती है।
– एक विकेट लेते ही जसप्रीत बुमराह (27 मैच) 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। अजीत अगरकर ने 23 मैचों में ही 50 विकेट झटक लिए थे।
-इसके अलावा 50 विकेट लेने से भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल भी 5 विकेट दूर हैं। उन्होंने 37 वनडे खेले हैं।
-ग्रीन पार्क स्टेडियम में सबसे ज्यादा 150 रनों का व्यक्तिगत स्कोर रोहित शर्मा का है, जो उन्होंने साल 2015-16 में बनाया था।
-अजिंक्य रहाणे और केन विलियमसन को 50 वनडे कैच लेने के लिए क्रमश: 3 और 4 कैच की जरूरत है।
-स्पिनर मिशेल सेंटनर भी 50 वनडे विकेटों से 4 कदम दूर हैं। उन्होंने 41 मैच खेले हैं।
-एक साल में विराट कोहली ने (साल 2011) सबसे ज्यादा 1381 रन जड़े हैं। उन्हें इस रिकॉर्ड को बेहतर करने के लिए सिर्फ 35 रन और चाहिए।
-विराट 83 रन बनाते ही सबसे तेज 9 हजार वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे पहले सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजरुद्दीन और महेंद्र सिंह धोनी ने यह कारनामा किया है।