Wednesday, December 4, 2024
featured

तू सूरज मैं सांझ पियाजी में अपनी बेटी कनक को सलाह देते नजर आंएगे अनस राशिद

SI News Today

स्टार प्लस के शो दीया और बाती हम का सीक्वल दर्शकों के बीच 3 अप्रैल से प्रसारित हो चुका है। सीक्वल को लेकर शो के दर्शकों में निराशा थी क्योंकि उनकी पसंदीदा सूरज राठी और संध्या की जोड़ी इस शो में नजर नहीं आ रही है। उन प्रशंसकों के लिए अब एक अच्छी खबर है क्योंकि शों में सूरज राठी की भूमिका में दिखने वाले सूरज यानी की अनस राशिद एक बार फिर से शो में नजर आएंगे। दीया और बाती हम में भाभो की भूमिका में दिखने वाली नीलू वाघेला और दीपिका के पिता की भूमिका में दिखने वाले अशोक लोखंडे शो के सीक्वल में भी नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार शो में अनस अपनी बेटी कनक के मृत पिता की भूमिका में दिखेंगें जो उसे सपनों में नजर आते हैं।

शो के सीक्वल में सूरज और दीपिका के बच्चे कनक, वंश और वेद के किरदार में मुख्य भूमिकाओं में दिख रहे है। कनक के किरदार में रिया शर्मा हैं जबकि अन्य दो बेटों वेद और वंश की भूमिका में मयंक अरोरा और कबीर
कुमार नजर आ रहे हैं। कनक के प्रेमी के किरदार उमा शंकर के रोल में अविनेश रेखी दिख रहे हैं। अनस का किरदार सूरज शो में मर चुका है और वो अपनी बेटी के मृत पिता की भूमिका में शो में नजर आएगें जो उसे सपने में नजर आता है और सलाह देते रहते हैं।

अनस ने कुछ समय पहले शो के सीक्वल को लेकर अपनी राय देते हुए कहा था कि मैं भाभो को मिस कर रहा हूं। शो के फैंस अब बेशक ये सोच सकते हैं कि दीपिका भी शो में नजर आ सकती हैं लेकिन ऐसा अब संभव नहीं है। दरअसल दीपिका मां बनने वाली हैं और वो शो में नजर नहीं आ सकती हैं। दूसरी तरफ अनस भी हीना इकबाल के साथ हुई अपनी सगाई को लेकर पिछले कुछ समय में चर्चा में रहे हैं।

दीया और बाती हम 29 अगस्त 2011 से प्रसारित होना शुरु हुआ था और शो में अनस राशिद सूरज जबकि संध्या की भूमिका में दीपिका सिंह नजर आई थीं। शो का आखिरी एपिसोड 10 सितंबर 2016 को प्रसारित हुआ था।

SI News Today

Leave a Reply