सनी देओल, बॉबी देओल और श्रेयश तलपड़े की कॉमेडी ड्रामा मूवी ‘पोस्टर बॉयज’ अपनी हट कर लिखी गई स्क्रिप्ट और प्रमोशन के सही अंदाज के बल पर दर्शकों का रुझान खींच पाने में कामयाब रही है। फिल्म की कहानी एक गांव के तीन ऐसे लोगों की है जो अपनी साधारण सी जिंदगी में छोटी-छोटी चीजों के बीच खुश होते हैं। अचानक एक सुबह जागने पर उनके लिए दुनिया जैसे बदल सी जाती है। हर शख्स उन्हें एक अलग नजर से देखने लगता है। यह होता है गांव भर में लग चुके नसबंदी के पोस्टर्स के चलते जिन पर इन तीनों की तस्वीरें छपी होती हैं। यह एक काफी अजीबोगरीब सिचुएशन होती है जिसका सामना अब यह तीनों कैसे करते हैं और क्या स्वास्थ्य विभाग अपनी इस गलती को सुधारता है? यदि हां तो कैसे? यही सब फिल्म की कहानी है।
अब आते हैं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर तो बता दें कि फिल्म एक एक्टर के तौर भी काम कर रहे श्रेयश तलपड़े के निर्देशन में बनी यह फिल्म लोगों को खासी पसंद आ रही है। क्योंकि यह श्रेयश की एक निर्देशक के तौर पर पहली फिल्म है तो दर्शकों के पास आजमाने के लिए काफी सारी चीजें थीं। फिल्म के शॉट्स से लेकर एडिटिंग तक काफी कुछ था जिस पर दर्शक सवाल उठा सकते थे लेकिन ज्यादातर ने इसका ह्यूमर इंजॉय किया। पहले ही शो के बाद लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ गई थी और ज्यादातर ने इसे एक पैसा वसूल फिल्म बताया था। फिल्म से उम्मीद की जा रही थी कि पहले दिन यह कम से कम 3 करोड़ रुपए की कमाई करेगी और उम्मीदों पर खरी उतरते हुए इस फिल्म ने पहले दिन 3 करोड़ 4 लाख रुपए का कलेक्शन किया है।
बॉलीवुड कॉमेडी को फॉलो ना करते हुए तलपड़े ने अपेन सब्जेक्ट को काफी गंभीरता से विचार करने वाला बनाया है। फिल्म के लेखक को क्रेडिट देना चाहिए जिसने की हिंदी रीमेक में स्थानीय भाषा को डाला है। सबसे ज्यादा आपको देओल भाईयो की जुगलबंदी पसंद आएगी जो फिल्म में अपने कभी ना दिखने वाले अवतार में नजर आ रहे हैं। फिल्म का बिजनेस शनिवार और रविवार को और ऊपर जा सकता है क्योंकि इस फिल्म को माउथ टु माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलेगा।