डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावति’ की 95 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है लेकिन अलग अलग कारणों से इस फिल्म की तय रिलीज डेट यानी 17 नवंबर टलने की संभावनाएं दिख रही हैं.
माना जा रहा है कि ‘पद्मावति’ की रिलीज डेट अगले साल तक के लिए टाली जा सकती है. इसका एक कारण तो ये बताया जा रहा है पीरियड ड्रामा फिल्म होने की वजह से इसके वीएफएक्स पर अभी काफी काम होना बाकी है लेकिन फिल्म में देरी की दूसरी वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
दरअसल इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर ने अचानक बंक मार लिया और अपने-अपने परिवारों के साथ वेकेशन में पर चले गए. इस वजह से फिल्म की शूटिंग बीच में ही रुक गई.
हालांकि भंसाली चाहते थे कि ये एक्टर्स फिल्म पूरी करने के बाद ही छु्ट्टी पर जाएं लेकिन शाहिद और दीपिका ने भंसाली की बात नहीं मानी और छुट्टियां मनाने चले गए. हालांकि सूत्र ये भी कह रहे हैं कि फिल्म की 95 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है इसलिए संभावना है कि फिल्म को वक्त पर रिलीज किया जा सके.