कॉमेडियन कपिल शर्मा का कॉमेडी चैट शो “द कपिल शर्मा शो” एक बार फिर से टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 में लौट आया है। इस हफ्ते (13-19) के बीच शो की रेटिंग में जबरदस्त उछाल आया है। कपिल के शो में इस बार लेखक चेतन भगत के साथ अर्जुन कपूर और श्रध्दा कपूर आए थे। ये तीनों फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड का प्रमोशन करने आए थे। इस हफ्ते शो ने 4.1 मिलियन इंप्रेसन जुटाए जबकि पिछले हफ्ते की रेटिंग 3.4 मिलियन थी। फिर भी ये शो अपनी एवरेज रेटिंग 6 मिलियन से अभी काफी पीछे है।
कपिल और सुनील ग्रोवर के बीच विवाद के बाद कपिल की टीम के 4 सदस्यों ने शो छोड़ दिया था। सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर, सुगंधा मिश्रा और अली असगर के शो छोड़ने के बाद इसकी रेटिंग बेहद नीचे गिर गई थी। शो में उपासना सिंह और परेश गणात्रा के रूप में दो एंट्री भी हुई है। सुनील और कपिल के विवाद के बाद शो में एक बार राजू श्रीवास्वतव और सुनील पॉल भी दिखे थे और राजू ने दोनों के बीच सुलह कराने की बात भी कही थी, हालांकि सुनील ने कपिल के शो में लौटने से मना कर दिया था।
कपिल का शो 23 अप्रैल 2016 से टीवी पर आना शुरु हुआ था। ये शो सोनी एंटरटेनमेंट पर आता है। शो की शुरूआत में इसके सिर्फ 26 एपिसोड आने वाले थे लेकिन शो की लोकप्रियता बढती देखकर निर्माताओं ने इसे आगे बढाने का फैसला किया। कपिल शर्मा अपने साथियों के साथ पहले कलर्स पर कॉमेडी नाइट्स विद कपिल करते थे। उसी चैनल पर दूसरा कॉमेडी शो प्रसारित होने के बाद कपिल का चैनल के साथ विवाद हो गया था और उन्होंने अपना शो बंद करने का फैसला किया था। सोनी पर आने के बाद उनकी लोकप्रियता और बढ़ी थी।
शो में अगले हफ्ते सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या और शिखर धवन नजर आने वाले हैं। विवाद के बाद अभी कुछ दिनों पहले ही शो ने अपने 100 एपिसोड पूरे किए थे। 100 एपिसोड पूरे होने पर सुनील ने कहा था कि वो शो के मंच को हमेशा धन्यवाद देगें जिसने उन्हे इस मंच पर पंहुचाया है। सुनील ने इस बार शो के 92 एपिसोड में काम किया है।