Friday, September 20, 2024
featured

नए साल पर गूगल का तोहफा, इस डूडल से करें दोस्‍तों को विश…

SI News Today

क्रिसमस की ही तरह गूगल ने एक प्यारा सा डूडल बनाकर लोगों को न्यू ईयर विश किया है। ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार साल का अंत न्यू ईयर ईव कहलाता है, जिसे दुनियाभर के लोगों द्वारा बड़ी ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। सभी लोग अपने देशों में अपनी परंपराओं के अनुसार इस दिन को मनाते हैं। न्यू ईयर के मौके पर लोग आतिशबाजी, पार्टी और सबसे बड़ी बात लोग घूमने के लिए अच्छी जगहों पर निकल जाते हैं।

कल यानि सोमवार को पुराने साल 2017 को लोग हमेशा के लिए विदा कर देंगे और नए साल 2018 में प्रवेश कर जाएंगे। गूगल ने इस डूडल में पेंगुइन्स और तोतों को दिखाया गया है जो कि इस त्योहार का लुत्फ उठा रहे हैं। इस डूडल में आप देख सकते हैं कि सभी बहुत ही खुशी के साथ न्यू ईयर पर चमकीले स्पार्क्लस उड़ा रहे हैं। नए साल पर लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ या तो ट्रिप प्लान करते हैं या वे उनसे मिलने उनके घर जाते हैं। गूगल द्वारा बनाए गए इस डूडल के जरिए आप अपने परिजनों और दोस्तों को नए साल की शुभाकामनाएं दे सकते हैं।

गूगल ने भी इसी तरह अपना पहला डूडल 18 दिसंबर को मनाया था जिसमें दिखाया गया था कि क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर पेंगुइन्स अपने तोता दोस्तों से मिलने के लिए अपना सूटकेस पैक करते हैं। इसके बाद गूगल ने 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर एक डूडल बनाया था जिसमें दिखाया था कि पेंगुइन्स और तोता एक दूसरे के साथ मुलाकात करके बहुत खुशी होते हैं। पेंगुइन्स अपने दोस्तों को गिफ्ट देते हैं और सभीं हंसी-खुसी साथ में खाना खाते हैं।

SI News Today

Leave a Reply