Tuesday, December 10, 2024
featured

निया शर्मा खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान हुई घायल

SI News Today

जी टीवी के शो जमाई राजा से चर्चित होने वाली निया शर्मा खतरों के खिलाड़ी में एक स्टंट करते वक्त चोटिल हो गई हैं। निया ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें उनकी कलाई और उंगलियों पर बैंडेज दिख रही है। शायद किसी टास्क को करते वक्त वो घायल हो गई हैं। निया के अलावा 11 और कंटेस्टेंट इस शो में हैं। खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग इस समय स्पेन में चल रही है।

निया ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है “हां ये वाकई बहुत बुरा दर्द होता है और मैं बहुत रोई लेकिन दर्द बेकार नहीं जाता जब आप अपना टास्क अच्छे से कर लेते हैं”। खतरों के खिलाड़ी का ये 8वां सीजन है और इसकी टैगलाइन है “पेन इन स्पेन”। खतरों के खिलाड़ी में निया शर्मा के अलावा मनवीर गुर्जर, हिना खान, करण वाही, रवि दुबे, रित्विक धनजानी, लोपामुद्रा राउत, शांतनु महेश्वरी, मोनिका डोगरा, शिबानी दांडेकर , गीता फोगाट और शिनी दोषी नजर आ रहे हैं।

शो को एक बार फिर से रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं। खतरों के खिलाड़ी जल्द ही टीवी पर आने वाला है और शो के कंस्टेंट शूटिंग से खाली समय में काफी मस्ती करते दिख रहे हैं। हाल ही में कुछ कंटेस्टेंट ने स्पेन की सड़कों पर भांगड़ा करते हुए फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। खतरों के खिलाड़ी की शुरुआत 2008 में हुई थी। शो के पहले सीजन को अक्षय कुमार ने होस्ट किया था।

भारत की मशहूर पहलवान गीता फोगाट भी शो के इस सीजन में दिखाई देंगी। गीता फोगाट फ्रीस्टाइल रेस्लर हैं जिन्होने 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए कुश्ती में पहला गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने ओलंपिक समर गेम्स के लिए भी क्वालीफाई किया था। हाल ही में आई आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में इनकी कहानी दिखाई गई है। निया शर्मा ने स्टार प्लस के शो एक हजारों में मेरी बहना है में मानवी का किरदार भी निभाया था। उन्होनें अपने करियर की शुरुआत टीवी शो काली एक अग्निपरीक्षा से की थी। वो कॉमेडी नाइट्स बचाओ में भी  अलग-अलग किरदारों में नजर आती रहीं हैं।

SI News Today

Leave a Reply