एक्ट्रेस नेहा धूपिया इन दिनों टीवी चैट शो ‘नो फिल्टर विद नेहा 2’ में नजर आ रही हैं। वहीं नेहा बाकी सेलेब्ज की तरह सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहने लगी हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर नेहा की एक तस्वीर बहुत वायरल हो रही है। जिसको लेकर नेहा धूपिया का खूब मजाक बनाया जा रहा है। दरअसल इस तस्वीर में नेहा ने साड़ी पहनी हुई है। नेहा की साड़ी काले और सफेद धारियों वाली है, जिसे लेकर लोग लगातार उन्हें कॉमेंट किए जा रहे हैं।
नेहा के अकाउंट पर उनके स्टाइल सेंस को लेकर कॉमेंट लगातार आ रहे हैं। एक लिखता है, ‘बात कुछ जमी नहीं ‘, एक यूजर लिखता है, ‘आप पर साड़ी अच्छी नहीं लगती’, वहीं सोउल्ड मीरा नाम का यूजर कहता है कि, ‘जाओ दीपिका और कैटरीना से साड़ी ड्रैप करना सीखो’। बता दें, नेहा ने इस तस्वीर को 3 घंटे पहले शेयर किया है। वहीं अब तक इस तस्वीर को सिर्फ 13 हजार 205 लोगों ने ही लाइक किया है।
27 अगस्त को नेहा धूपिया का जन्मदिन था। अपने 37वें जन्मदिन परह उन्होंने एक पार्टी थ्रो की। को एक्ट्रेस ने अपने घर पर जन्मदिन की पार्टी रखीज जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स मौजूद रहे। इ दौरान निर्माता करण जौहर, प्रेग्नेंट सोहा अली खान, एक्टर कुणाल खेमू, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजौन खान, प्रीति जिंटा, मनीष मल्होत्रा, मनीष पॉल, सोफी चौधरी, साइरस साहूकार, डिनो मोरिया, अपनी पत्नी मारीया गोरेट के साथ अरशद वारसी और संजय कपूर जैसे सेलिब्रिटी इस पार्टी में शामिल हुए।