मुंबई: अभिनेत्री वाणी कपूर यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) में अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ रोमांस करती दिखेंगी. इसमें टाइगर श्रॉफ भी हैं. फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कहा, “भले ही फिल्म ऋतिक बनाम टाइगर है, लेकिन इसमें एक ही लड़की है, जो ऋतिक के साथ दिखेंगी. हम युवा चेहरे की तलाश में थे और हमें वाणी कपूर मिली.”
निर्देशक ने बताया कि उन्हें वाणी कपूर की ‘शुद्ध देशी रोमांस’ और ‘बेफिक्रे’ दोनों फिल्में काफी पसंद आईं. उन्होंने कहा, “उनके मुलाकात के बाद मैं पूरी तरह आश्वस्त था कि फिल्म के लिए वह सर्वश्रेष्ठ हैं.” यह फिल्म 25 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी.
गौरतलब है कि ऋतिक की पिछली फिल्म ‘काबिल’ 100 करोड़ के क्लब शामिल हुई थी. इस फिल्म में ऋतिक के साथ यामी गौतम ने अहम भमिका निभाया था. वहीं, इन दिनों ‘बागी’ फ्रेंचाइजी के सीक्वल ‘बागी 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.
टाइगर ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने इस फिल्म में अपनी भूमिका के लिए 5 किलो वजन बढ़ाया है. टाइगर हमेशा ही ऋतिक के डांस की तारीफ करते आएं हैं. ऐसे में जब ये दोनों एक ही फिल्म में होंगे तो उस फिल्म का एक्शन और उसमें डांस का डबल तड़का लगेगा.