टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बड़ी बेटी पलक तिवारी जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आ सकती है। पलक दर्शील सफारी के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू कर सकती है। पलक 36 वर्षीय श्वेता तिवार की बड़ी बेटी है। तो वहीं दर्शील सफारी तारे जमीन पर फिल्म में मुख्य भूमिका निभा चुके हैं। दर्शील ने फिल्म में अपने शानदार अभिनय से सबका ध्यान अपनी और खीचा था। इस खबर पर खुद श्वेता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि,”हां, पलक बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। उनकी एक फिल्म को लेकर दर्शील से बी बात हो रही है। ऑफिशियल स्टेटमेंट भी जल्द जारी किया जाएगा।”
इससे पहले पलक ने अपने फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थी जो काफी पसंद भी की गई। उनकी ये तस्वीरें फोटोग्राफर मैटी यादव ने क्लिक की हैं और पलक ने ज्यादातर तस्वीरों में कैप्शन के नाम पर सिर्फ मैटी को फोटो क्रेडिट दिया है उनकी मां श्वेता तिवारी की बात है तो बता दें कि वह टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ से चर्चा में आई थीं। इसके बाद बिग बॉस और कमेडी सर्कस में भी श्वेता देखी गईं। श्वेता ने पाकिस्तान शो में भी काम किया है।