Wednesday, October 2, 2024
featured

पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर पाकिस्तानी टीम लौटी वतन

SI News Today

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत को हराकर पाकिस्तान ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। भारतीय क्रिकेट फैंस जहां एक ओर टीम इंडिया के प्रदर्शन से खफा है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी फैंस ने अपने खिलाड़ियों को सिर-आंखों पर बैठा लिया है। पूरे मुल्क में खुशी की लहर है। पाकिस्तानी टीम मंगलवार को अपने वतन लौट आई। पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद के घर के बाहर लोगों की भारी भीड़ लग गई। सैकड़ों फैंस उनकी तस्वीर खींचने को बेताब दिखे।

सरफराज अहमद ने फाइनल मैच में ना सिर्फ बेहतरीन कप्तानी बल्कि शानदार विकेटकीपिंग भी की। उन्होंने इस दौरान 5 कैच लपके। इनमें से शिखर धवन , विराट कोहली केदार जाधव के विकेट भारत के लिए महत्वपूर्ण थे मगर इस विकेटकीपर ने भारत के मंसूबों पर पानी फेरने का बखूबी काम किया।
pak team पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद के घर के बाहर लोगों की भारी भीड़ लग गई। (Photo

रविवार रात फाइनल जीतते ही कराची के लोग खुले आम सड़क पर बंदूकें लेकर बाहर निकल आए थे और जश्न में खूब हवाई फायरिंग करन लगे। सरफराज अहमद के घर के बाहर खड़े एक मीडियाकर्मी को गोली लग गई, उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस घटना में 12 लोग घायल हुए।

बता दें कि टॉस हारकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 338 रन बनाए। विशाल टारगेट का पीछा करते हुए भारत महज 158 रन पर ही सिमट गया। भारत ने तीसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा (0) के रूप में अपना विकेट खोया। वहीं कप्तान कोहली (5) भी कुछ खास नहीं कर सके। भारत अपने विकेट यूं ही लगातार खोते रहा। हालात ये रहे कि टीम इंडिया की आधी टीम महज 54 रन पर पवेलियन लौट गई। भारत की ओर से सबसे अधिक हार्दिक पांड्या ने 76 रन बनाए। हार्दिक पांड्या के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर और हसन अली ने 3-3 विकेट झटके। उनके अलावा शादाब खान 2, जबकि जुनैद खान 1 सफलता हासिल करने में कामयाब रहे।

SI News Today

Leave a Reply