बॉलीवुड एक्टर और मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान ने शनिवार को उन अफवाहों को खारिज किया जिसमें कहा जा रहा था कि उनकी अपकमिंग फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान जॉनी डेप स्टारर हॉलीवुड फिल्म पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन से प्रेरित है। अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ की पूरी टीम के साथ चैट शो ‘दंगल दंगल बात चली है’ में शामिल होने के बाद आमिर ने मीडिया से हुई बातचीत में कहा- यह फिल्म किसी दूसरी फिल्म से प्रेरित नहीं है। यह एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है, लेकिन इसकी कहानी अलग है। उन्होंने कहा- सैकड़ों एक्शन एडवेंचर फिल्में हैं। पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन है, इंडियाना जोन्स है और ऐसी ही कई अन्य फिल्में हैं। ये सभी एक्शन एडवेंचर फिल्में हैं।
हमारी फिल्म भी एक्शन एडवेंचर फिल्म है, लेकिन इसकी कहानी बिल्कुल अलग है। यहां तक कि मेरी फिल्म के किरदार भी बिल्कुल अलग हैं। विजय कृष्ण आचार्य के डायरेक्शन में बनी ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में आमिर के अलावा अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिकाओं में हैं। आमिर ने कहा- हम ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग जून में शुरू करेंगे। फिल्म की एक्ट्रेस फातिमा हैं। मैं बेहद खुश हूं। वह एक अच्छी कलाकार हैं और इस किरदार के लिए एकदम परफेक्ट हैं। मालूम हो कि पिछले साल क्रिसमस के मौके पर आमिर खान की दंगल रिलीज हुई थी। बिजनेस के मामले में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाया था।
वहीं दुनियाभर के कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म रुकती हुई नजर नहीं आ रही है। एक बार फिर से अपने रिकॉर्ड के जरिए फिल्म ने सभी को चौंका दिया है। एसएस राजामौली की फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया वहीं दंगल भी इस मुकाम तक पहुंच गई है। चीना बॉक्स ऑफिस पर मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स की वजह से दंगल ने भी 1000 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
बाहुबली ने भारत में 800 करोड़ जबकि विदेश से 200 करोड़ रुपए की कमाई की है। प्रभासे के बाद आमिर की फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली दूसरी भारतीय फिल्म बन गई है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार दंगल ने भारतीय बॉक्स ऑफिस से 511 करोड़ रुपए की और ओवरसीज से 205 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसके साथ ही दंगल का पूरा कलेक्शन 716 करोड़ रुपए का हो गया है।