रमजान का महीना मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद अहम होता है। इस पावन पर्व के मौके पर लोग न सिर्फ रोजा(व्रत) रखते हैं बल्कि पांचों वक्त की नमाज भी पाबंदी से पढ़ते हैं। वहीं रमजान का ताल्लुक सिर्फ नमाज और रोजे से नहीं बल्कि कई और इस्लामिक रीती-रिवाजों से भी है। इनमें दान करना काफी अहम माना जाता है। लोग इस महीने के दौरान दान देते हैं ताकि जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके और वे सवाब(पुण्य) कमा सकें। वहीं रमजान के मौके पर जहां एक तरफ बधाइयों और उपदेशों का सिलसिला भी शुरू हो जाता है वहीं एक पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस ने फेसबुक पर कुछ ऐसा लिखा है जो काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने जिस अंदाज में रमजान की मुबारकबाद दी है और पाखंडियों पर निशाना साधा है उसकी काफी वाहवाही हो रही है।
उश्ना शाह ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए पाखंडियों पर निशाना साधा है। उन्होंने अपनी पोस्ट की शुरुआत में लिखा है कि वे लोग उन्हें “रमजान मुबारक” के मेसेजिस न भेजें जो इस महीने में नेक काम करने की बातें करते हैं या उपदेश देकर बताते हैं कि यह महीना कितना पाक है और फिर इस महीने के गुजर जाने के बाद वापस गलत कामों में इन्वॉल्व हो जाते हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए उन लोगों को सीधे-सीधे लताड़ा है जो इस पाक मौके पर अच्छा बनने का ढोंग रचते हैं।
वहीं उश्ना शाह ने और भी कई अहम बातें लिखी हैं। उन्होंने उन लोगों पर निशाना साधा है जो इस्लाम के नाम पर लोगों को डराने की कोशिश करते हैं। उन्होंने लिखा है- “कुछ पाखंडियों के लिए यह महीना इस्लाम बेचने का होता है। मैं बहुत ज्यादा धार्मिक तो नहीं हूं। न ही मैं सारे रोजे रखती हूं या फिर पाबंदी से नमाज हूं लेकिन मैं इस्लाम का या फिर उन लोगों का अपमान नहीं करूंगी जो सच्चे मन से रोजे रखते हैं। मैं उन पाखंडियों के खिलाफ हूं सिर्फ पवित्र दिखने का ढोंग रचते हैं।”