पाकिस्तान में वनडे मैच के दौरान ऐसा कारनाम हो गया, जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी। यहां पीसीबी फजल मोहम्मद इंटर क्लब क्रिकेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट में 26 वर्षीय बिलाल इरशाद अहमद ने तिहरा शतक जड़ दिया। बिलाल ने 175 गेंदों में 9 छक्के और 42 चौके की मदद से नाबाद 320 रन बना डाले। इस खिलाड़ी ने ये कारनामा वनडे मैच में कर दिखाया है।
शहीद अलम बख्श क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी बिलाल ने अल रहमान सीसी के खिलाफ जाकिर हुसैन के साथ दूसरे विकेट के लिए 364 रन की साझेदारी की। उनकी इस पारी की बदौलत टीम ने 50 ओवर में 556 रन का विशाल स्कोर बनाकर ये मैच 411 रनों से जीता।
बात अगर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की करें तो 13 नवंबर 2014 को कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 173 गेंदों में 264 रन की पारी खेलकर इतिहास रचा था। यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सर्वाधिक स्कोर है। वहीं इसके बात मार्टि गप्टिल (237 नाबाद), वीरेंद्र सहवाग (219) और क्रिस गेल (215) का नाम शामिल है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ 6 क्रिकेटर ही 200 डबल सेंचुरी लगा सके हैं।
पीसीबी फजल मोहम्मद इंटर क्लब क्रिकेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के 98 जिलों की टीमें भाग ले रही हैं। इस टूर्नामेंट की शुरुआत घरेलू क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए की गई है, जिसमें कुल 2,836 क्लब के बीच 5 हजार से अधिक मैच खेले जाएंगे।