कभी देखा है आपने 10 साल की उम्र के बच्चे को बूढ़ा होते हुए. अगर आपने अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘पा’ देखी है तो आपको पता होगा कि ये प्राजेरिया नाम की बीमारी होती है. असल जिंदगी में श्रेयस बरमाते इस बीमारी के शिकार हैं. हाल में यह 10 साल का बच्चा टीवी शो सबसे बड़ा कलाकार में सबको अपनी परफॉर्मेंस से गुदगुदाते दिखा.
बता दें कि प्रोजेरिया एक ऐसी बीमारी है जिसमें बचपन में बुढ़ापे के लक्षण दिखने लगते हैं. श्रेयस अपने माता-पिता के जुड़वा बच्चों में से एक हैं जो इस बीमार का शिकार हैं. श्रेयस का जुड़वा भाई सिद्धांत बिलकुल नॉर्मल है. श्रेयस की बीमारी का पता उसके जन्म के कुछ महीने बाद ही पता चल गया था.
सावधान कपिल, डॉक्टर गुलाटी देने आ रहे हैं नया चैलेंज
हाल ही में श्रेयस को मध्य प्रदेश सरकार ने बाल आयोग का एक दिन का चीफ बनाया था.
सोनी टीवी के शो सबसे बड़ा कलाकार में जब श्रेयस ने स्टेज पर परफॉर्म किया तो उनके चार्म और कॉफिडेंस ने जज रवीना टंडन, बमन ईरानी और अरशद वारसी का दिल जीत लिया. एक सोर्स ने बताया कि श्रेयस के फादर अरविंद का कहना है कि श्रेयस ने 5 साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया था.
सुनील ग्रोवर की वापसी से पहले कपिल शर्मा ने की फीस बढ़ाने की मांग!
शो में श्रेयस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट विराद त्यागी के साथ बैठे नजर आए और शो के एंड में श्रेयस ने चन्ना मेरेया सॉग्न भी गाया.