बाहुबली की सफलता के बाद इस समय प्रभास जो एसएस राजामौली की फिल्म के दोनों पार्ट का हिस्सा रहे थे बच्चों के लिए सुपरहीरो किरदार बन गए हैं। यह पल विक्रम प्रभु के बेटे विराट के लिए बहुत स्पेशल था क्योंकि उसे बच्चों के पसंदीदा सुपरहीरो की तरफ से एक बर्थडे गिफ्ट मिला था। प्रभास ने बाहुबली की अपनी तलवार की रेप्लिका (प्रतिकृति) विराट को बर्थडे गिफ्ट में दी है। प्रभास के इस जेस्चर से खुश होकर विक्रम ने उन्हें सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर धन्यवाद कहा। उन्होंने बाहुबली स्टार को स्वीटेस्ट पर्सन करार दिया। उन्होंने गिफ्ट की तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया- स्वीटेस्ट शख्स की तरफ से अपने युवा और स्वीट फैन को गिफ्ट। धन्यवाद बाहुबली अका प्रभास।
विक्रम की हालिया रिलीज फिल्म नेरुपपुडा है जिसे की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है। वहीं दूसरी तरफ प्रभास इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म साहो की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म तीन भाषाओं में रिलीज होगी। खबर है कि साहो के लिए प्रभास ने अपनी फीस में बढ़ोत्तरी कर ली है। बाहुबली 2 के लिए एक्टर ने केवल 20-25 करोड़ रुपए लिए थे। लेकिन अपनी अगली फिल्म साहों के लिए उन्होंने फीस बढ़ाकर 30 करोड़ रुपए कर ली है। इतनी ही फीस बॉलीवुड के बहुत से एक्टर लेते हैं खासतौर से खान। मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार प्रभास ने साहो के लिए अपनी फीस 30 करोड़ रुपए रखी है। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।
फिल्म में आपको बॉलीवुड के विलेन नजर आएंगे। मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार सुजीथ के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म में नील नितिन मुकेश और चंकी पांडे भी विलेन का रोल निभाएंगे। एक सूत्र ने मिड डे को बताया- साहो में तीन विलेन होंगे और तीनों बॉलीवुड से हैं। जहां चंकी पांडे का किरदार डार्क होगा, वहीं जैकी का रोल बहुत ज्यादा सौम्य और कूल वाला नकारात्मक होगा। इसके अलावा नील का किरदार तकनीकी विलेन का होगा। हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। अगले हफ्ते जैकी स्टार कास्ट को ज्वाइन करेंगे। जैकी को हम सभी ने आखिरी बार राम गोपाल वर्मा की सरकार 3 में विलेन का किरदार निभाते हुए देखा था।