प्रियंका चोपड़ा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनके ब्वॉयफ्रेंड और एक्स-ब्वॉयफ्रेंड के बारे में हर कोई जानना चाहता है। हाल ही में वो यूएस के चैट शो डर्टी लाउंड्री में पहुंची थी। जहां उन्होंने अपनी एक एयरपोर्ट जैकेट के बारे में बताया जो उनके एक्स-ब्बॉयफ्रेंड की है। उन्होंने कहा- जब वो एक बार मेरे घर पर आया था तो उसे वहीं छोड़ दिया था। उसने मुझसे इसे वापस करने के लिए कहा लेकिन मैंने ऐसा करने से साफ मना कर दिया।
सोशल मीडिया पर उस समय भूचाल आ गया था जब प्रियंका का नाम शादीशुदा शाहरुख खान के साथ जोड़ा जाने लगा था। यह अफवाहें उस समय शुरू हुई थीं जब दोनों को एक ही तरह की जैकेट पहने हुए देखा गया था। तब से माना जाता है कि किंग खान एक्ट्रेस के एक्स हैं। हाल ही में फेमिना को दिए इंटरव्यू में चोपड़ा ने उस शख्स के बारे में खुलासा किया जिसकी वो जैकेट है। बिना किसी का नाम लिए पीसी ने कहा मैं उसे एमएफ नाम से बुलाती हूं।
फेमिना के लिए करवाए गए फोटोशूट की तस्वीरों को प्रियंका के फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। प्रियंका की इन तस्वीरों को हजारों की तादात में लोगों ने लाइक और शेयर किया है। गौरतलब है कि प्रियंका पिछले कुछ वक्त से अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हैं और अमेरिकन टीवी सीरीज क्वांटिको के तीसरे सीजन पर काम कर रही हैं।
इससे पहले पीसी क्वांटिको के सीजन-1 और सीजन-2 में भी एजेंट एलेक्स पेरिश की भूमिका निभा चुकी हैं। देखना यह होगा कि क्या इस बार भी उन्हें दर्शकों का प्यार मिलेगा या नहीं। जहां तक बात बड़े पर्दे की है तो प्रियंका आखिरी बार हॉलीवुड फिल्म बेवॉच में निगेटिव रोल प्ले करती नजर आई थीं।