आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए मेजबान इंग्लैंड को 8 विकेट से मात दे दी। अब फाइनल में उसकी भिड़ंत दूसरा सेमीफाइनल खेल रहे भारत-बांग्लादेश मैच की विजेता टीम से होगी। 212 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने महज 2 विकेट खोकर और 12.5 ओवर शेष रहते ही जीत हासिल कर ली। अगर भारत दूसरा सेमीफाइनल जीत जाता है, तो फैन्स को चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में एक हाई वोल्टेज मैच देखने को मिलेगा। भारतीय फैन्स उम्मीद भी यही लगा रहे हैं कि भारत बांग्लादेश को हराकर फाइनल में प्रवेश करेगा। आंकड़ों के लिहाज से उसका पलड़ा भारी नजर आ रहा है। जैसे ही इंग्लैंड को पाकिस्तान ने शिकस्त दी, ट्विटर पर जोक्स की बाढ़ आ गई। यूजर्स तरह-तरह के मजेदार कॉमेंट्स करने लगे।
ये लिखा यूजर्स ने: आगामी फाइनल में भारत-पाकिस्तान मैच की उम्मीद कर रहे एक फैन सागर ने लिखा, चैम्पिंयस ट्रॉफी अब खत्म हो चुकी है, अब शुरू हुई अखंड भारत ट्रॉफी। एक निजी न्यूज चैनल में काम करने वाले विक्रम चंद्र ने लिखा, अब पाकिस्तानियों को नए टीवी खरीदने पड़ेंगे, ताकि वे रवििवार को उन्हें तोड़ सकें। आर नाम के यूजर ने लिखा, पीसीबी अपनी टीम को एक ट्रांसलेटर मुहैया करा दें, ताकि उसकी बार-बार बेइज्जती न हो। रमेश श्रीवत्स लिखते हैं, डियर आईसीसी, अब जबकि मुकाबला हमारे और पड़ोसियों के बीच हो रहा है, क्या बाकी मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर शिफ्ट कर सकते हैं? पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने लिखा, यही सपना मैं पाकिस्तान के लिए देखता था। एक टीम जो किसी भी चुनौती का मुकाबला करने के लिए तैयार हो। बधाई पाकिस्तान क्रिकबीसी नाम के हैंडल से ट्वीट किया गया कि इंग्लैंड समर्पण कर भारत से चला गया, पीछे आपस में लड़ने के लिए रह गए। मैंने यह स्क्रिप्ट पहले भी पढ़ी है।