Tuesday, December 10, 2024
featured

फिल्मकार मधुर भंडारकर को मिलेगा भारत गौरव अवॉर्ड

SI News Today

मधुर भंडारकर को अलग तरह की फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। उन्हें पिछले साल सरकार की तरफ से पद्म श्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। अपनी फिल्म पेज 3 और ट्रैफिल सिग्नल के लिए निर्माता को बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। अब वरिष्ठ डायरेक्टर को न्यूयॉर्क में 9 जून को यूनाइटेड नेशन हॉल में भारत गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। भंडारकर ने अपने करियर की शुरुआत त्रिशक्ति के साथ की थी। इसके बाद उन्होंने कई कमर्शियल और क्रिटिक्स को पसंद आने वाली फिल्मों का निर्माण किया। अपनी फिल्म कैलेंडर गर्ल्स की वजह से उन्हें कुछ गंभीर नुकसान को उठाना पड़ा। लेकिन अब उनके पास सेलिब्रेट करना का एक उचित कारण है।

मधुर को आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर, स्वर्गीय कल्पना चावला, डॉक्टर बिंदेशवर पाठक (जो देश में सुलभ शौचायल का निर्माण करते हैं), आचार्य लोकेश मुनी और दूसरे कुछ मशहूर शख्सियतों के साथ 9 जून को भारत गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। अवॉर्ड मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भंडारकर ने कहा- मैं सम्मानित हूं। एक भारतीय के तौर पर यह मुझे गौरान्वित और विनम्र बनाती है। भारत गौरव अवॉर्ड अमेरिका में रहने वाली एनआरआई क्मयुनिटी देती है। कम्युनिटी दुनियाभर से कई पर्सनैलिटी को चुनती है और उन्हें उनके योगदान के लिए सम्मानित करती है। पिछले साल फिल्म नीरजा की रिलीज के बाद स्वर्गीय नीरजा भनोट को सम्मानित किया गया था।

बता दें कि मुंबई की एक अदालत ने मॉडल प्रीति जैन को फिल्‍म डायरेक्टर मधुर भंडारकर की हत्‍या की साजिश रचने के जुर्म में तीन साल की सजा सुनाई है। साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। सिविल एवं सेशन कोर्ट ने यह फैसला दिया है। प्रीति जैन ने इससे पहले भंडारकर पर रेप का आरोप लगाया था। कोर्ट ने अपने फैसले में प्रीति के दो अन्‍य साथियों नरेश परदेशी और शिवराम दास को साजिश रचने और अपराध में मदद के जुर्म में तीन साल की सजा सुनाई है। दो अन्‍य साथियों को सबूतों के अभाव में रिहा कर दिया गया।

कोर्ट के फैसले के बाद प्रीति जैन ने सजा को स्‍थगित करने की याचिका दायर की। प्रीति पर आरोप था कि उन्‍होंने भंडारकर को मारने के लिए साल 2005 में परदेशी से मुलाकात की। इससे ठीक एक साल पहले उन्‍होंने रेप का मामला दर्ज कराया था। प्रीति ने परदेशी को कथित तौर पर 75 हजार रुपये दिए।

SI News Today

Leave a Reply