Saturday, March 15, 2025
featured

फिल्म की शूटिंग के दौरान जब रवीना टंडन को हुआ था इनसे प्यार, जानिए…

SI News Today

बॉलवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। विजेता, आतिश, जीना मरना तेरे संग, क्षत्रिय और जमाने से क्या डरना जैसी फिल्मों में इनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं ‘जमाने से क्या डरना’ फिल्म के शूटिंग के दौरान रवीना टंडन को यकीन ही नहीं हो रहा था कि वो संजय दत्त के साथ फिल्म कर रही हैं। दरअसल, रवीना टंडन शुरू से ही संजय दत्त की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हैं। 1994 में जब रवीना को फिल्म ‘जमाने से क्या डरना’ में संजय दत्त के साथ काम करने का मौका मिला तो उन्हें पहले तो इस पर विश्वास ही नहीं हुआ। रवीना ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि बचपन से उन्हें ऋषि कपूर पसंद थे और वो उनकी फिल्मों को हमेशा देखा करती थीं। लेकिन जैसे ही उनकी उम्र बढ़ी वो संजू बाबा की तरफ आकर्षित होने लगी। उन दिनों रवीना अपने कमरे के चारों तरफ संजय दत्त की पोस्टर लगाकर रखा करती थीं।

रवीना ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब वह ‘क्षत्रिय’ फिल्म की शूटिंग कर रही थी तब घुड़सवारी के दौरान घोड़े ने उन्हें नीचे फेंक दिया था। जिसके बाद रवीना का हाथ फ्रेक्चर हो गया था और उनके कान के पास से भी खून निकलने लगे थे। वह बेहोश हो गई थीं और शूटिंग जंगल में हो रही थी जहां दूर-दूर तक कोई अस्पताल नहीं था।

ऐसे में संजय दत्त उन्हें गोद में उठाकर अस्पताल ले गए थे। रवीना की खूबसूरती ने तो वैसे बॉलीवुड में कई एक्टर को अपना दीवाना बनाया था। लेकिन रवीना तो खुद किसी और की ही दीवानी थीं। रवीना ने कहा था कि जब भी वो संजय के साथ काम करती थी तो उनके अंदर एक डर बना रहता था कि कहीं शूटिंग के दौरान उनसे कोई गलती ना हो जाए।

SI News Today

Leave a Reply