बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का सपना फुटबाल में भारत का प्रतिनिधित्व करने का था, लेकिन उनकी किस्मत उन्हें एक्टिंग में ले आई. फुटसाल के सीजन-2 के लांच समारोह में टाइगर ने अपनी बचपन की इस इच्छा को जाहिर किया.
एक बयान में टाइगर ने कहा, “मैं बचपन से ही फुटबाल का बहुत बड़ा फैन रहा हूं और फुटबाल खेलता भी हूं. बचपन से मेरा सपना फुटबाल में देश का प्रतिनिधित्व करने का था, लेकिन मेरी किस्मत को कुछ और मंजूर था.”
टाइगर हालांकि, अब भी फुटबाल के प्रति अपना प्यार दिखाने से पीछे नहीं हटते हैं और यही कारण है कि वह मुंबई टीम का समर्थन करने इस समारोह में पहुंचे.
उन्होंने कहा, “मैं जहां भी जाता हूं, इस खेल का प्रचार करता हूं. मेरा मानना है कि इस फुटबाल को बढ़ावा देने की जरूरत है, क्योंकि हमारे देश में कई प्रतिभाएं छुपी हुई हैं.”
टाइगर ने लांच समारोह के दौरान पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बायोपिक में भी काम करने की इच्छा जाहिर की.