राज कुमार राव की फिल्म होगी तेरी के पोस्टर के चक्कर में मुसीबत में फंसे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर। फिल्म के एक पोस्टर में राजुकमार राव को भगवान शिव के लुक में दिखाया गया था। इस पोस्टर के जरिए लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में फिल्म के प्रोड्यूसर टोनी डिसूजा और डायरेक्टर अजय पन्ना लाल को हिरासत में ले लिया गया था। इसके बाद जालंधर कोर्ट में सुनवाई हुई और दोनों को जमानत पर छोड़ दिया गया।
दरअसल जालंधर के निवासी ईशान शर्मा ने फिल्म का पोस्टर रिलीज होने के बाद जालंधर की मैजिस्ट्रेट कोर्ट में क्रिमिनल शिकायत दर्ज कराई थी। इस पोस्टर में राजकुमार राव भगवान शिव की ड्रेस में एक मोटरसाइकिल पर बैठे नजर आ रहे हैं।
मीडिया से बातचीत में वर्सोवा पुलिस स्टेशन इंचार्ज किरण काले ने बताया की प्रारंभिक शिकायत विश्व हिंदु परिषद के द्वारा जालंधर में दर्ज कराई गई थी। इसी शिकायत के बाद निर्माताओं और सह-निर्माता टोनी के खिलाफ वॉरंट जारी हुआ था लेकिन बहुत कोशिशों के बाद भी डिसूजा को बेल नहीं मिल पाई है। यह फिल्म 9 जून को रिलीज होगी।
इस फिल्म को अजय पन्नालाल डायरेक्ट कर रहे हैं। राजकुमार राव के अलावा इस फिल्म में गौतम गुलाटी और श्रुति हसन लीड रोल में हैं। बता दें कि इस फिल्म के ट्रेलर से पहले इसका एक गाना रिलीज किया गया था। यह एक भक्तिमय गाना था। इस गाने को काले चश्मे की धुन पर बनाया गया है। मतलब धुन काले चश्मे वाली है जिसमें कि शेरावाली को मनाने वाले लिरिक्स डाले गए हैं। इस फिल्म में राजकुमार राव पहली बार श्रुति हासन के साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले वह कंगना रनौत के साथ क्वीन फिल्म में काम कर चुके हैं।