बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, इमरान हाशमी, संजय मिश्रा, विद्युत जामवाल, इलियाना डिक्रूज, ईशा गुप्ता जैसे तमाम सितारों से सजी फिल्म बादशाहो ने 18 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी बादशाहत कायम रखी है। अब तक रिलीज हुई फिल्मों की बात करें तो बादशाहो 2017 की अब तक की सबसे हिट फिल्मों में गिनी जा सकती है। गौर करने की बात यह है कि इसने सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म जब हैरी मेट सेजल के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ा है। महज 80 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म सैटेलाइट राइट्स, म्यूजिक, डिजिटल राइट्स, इंडिया थिएट्रिकल राइट्स और बॉक्स ऑफिस की कमाई को मिला कर अब तक 160 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
दिल तो बच्चा है जी और Once Upon a Time in Mumbaai के बाद अजय देवगन और इमरान हाशमी की साथ में वापसी लोगों को पसंद आई। इतना ही नहीं इमरान और सनी लियोनी का साथ में किया गया आइटम नंबर दर्शकों को दीवाना बना गया। कामुक दृश्यों के महारथी इन दोनों ही सितारों का यह कॉम्बिनेशन एक जबरदस्त एक्सपेरिमेंट रहा। गाना ‘पिया मोरे’ देखते ही देखते दर्शकों की जुबान पर चढ़ गया। एक प्रेस रिलीज में बादशाहो के मेकर्स ने बताया कि बादशाहो महज 80 करोड़ के बजट से बनाई गई थी और केवल सैटेलाइट, म्यूजिक, डिजिटल राइट्स के दम पर इसने 44 करोड़ रुपए की कमाई की है।
भारतीय थिएट्रिकल राइट्स बेच कर फिल्म ने 41 करोड़ रुपए कमाए और फिल्म की रिलीज से पहले आए प्रॉफिट की बात करें तो यह 5 करोड़ रुपए था। देश भर में फिल्म की अब तक की कुल कमाई तकरीबन 75 करोड़ रुपए हो चुकी है। यदि इसमें विदेशी कलेक्शन के आंकड़ों को जोड़ दिया जाए तो यह नंबर और ऊपर चला जाता है। इस तरह कहा जा सकता है कि फिल्म बादशाहो निर्देशक मिलन लूथरिया के लिए एक जबरदस्त ‘लॉटरी’ साबित हुई है। देखना यह होगा कि क्या यह फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी।