एसएस राजमौली की फिल्म बाहुबली की रिलीज के बाद से प्रभास एक अतंर राष्ट्रीय हिरो बन गए हैं। इस समय काम से ब्रेक लेकर एक्टर अमेरिका में छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचे हैं। लेकिन वापस आते ही वो साहो की शूटिंग करना शुरू कर देंगे। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेज प्रभास के साथ साहो में काम करना चाहता हैं लेकिन अब खबर है कि तेलुगू एक्ट्रेस ही उनके अपोजिट नजर आएगी। एक्टर को लगता है कि वह तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की स्थानीय प्रतिभाओं के साथ बेहतर काम कर सकते हैं। वैसे उनके साथ कई बॉलीवुड के ए लिस्ट एक्ट्रेस को कास्ट करने के लिए कंसीडर किया गया था। लेकिन अब फाइनली तेलुगू एक्ट्रेस को ही फिल्म में लेने का निर्णय लिया गया है।
प्रभास के वापिस आते ही हिरोइन के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। जून में फिल्म का एक छोटा सा शेड्यूल मुंबई में शूट किया जाएगा। एक सूत्र ने बताया- साहो के प्लॉट की शुरुआत मुंबई से होगी। फिल्म के निर्देशक सुजीथ बारिश के दौरान मुंबई की सड़कों पर एक्टर के साथ एक्शन सींस की शूटिंग करना चाहते हैं। इसके अलावा फिल्म का ज्यादातर हिस्सा अबू धाबी में शूट होगा। फिल्म एक ही समय पर हिंदी और तेलुगू में शूट होगी। इस साल के आखिर तक इसकी शूटिंग खत्म हो जाएगी। साहो को 6 महीने में शूट करके रिलीज कर दिया जाएगा। साहो के बाद प्रभास करण जौहर के साथ एक दिंही फिल्म पर काम करना शुरू कर देंगे।
बता दें कि बाहुबली ने प्रभास को अंतर राष्ट्रीय पर ना केवल पहचान दिलाई है बल्कि दुनियाभर से उनके फैंस की भी तादाद बढ़ा दी है। इसमें से एक हैं बॉलीवुड की बबली गर्ल आलिया भट्ट। सोशल मीडिया पर फैंस के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने फिल्मकार एसएस राजामौली की सराहना की और कहा कि वो लीड एक्टर प्रभास के साथ काम करना चाहती हैं। यह सब हुआ #AskAlia सेशन के दौरान 14 मई को जब ट्विटर पर फैंस उनसे सवाल पूछ रहे थे।
इसी सेशन के दौरान आलिया ने बताया कि वो दक्षिण भारत एक्टर के तौर पर प्रभास को कंसीडर करती हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वो प्रभास के साथ काम करना चाहती हैं इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- बेशक।