Wednesday, April 30, 2025
featured

‘बाहुबली’ प्रभास ने जीत लिया श्रद्धा कपूर का दिल, जानिए

SI News Today

मुंबई: श्रद्धा कपूर ने अपनी नयी फ़िल्म ‘साहो’ पर काम करना शुरू कर दिया है। ‘साहो’ में वह बाहुबली फेम प्रभास के साथ अभिनय करने जा रही हैं।

खबर के मुताबिक वह दो दिनों के लिए प्रभास से साहो के सिलसिले में मिलने गयी थीं। श्रद्धा अब फिर से मुंबई लौटी हैं और जल्द ही वह वापस हैदराबाद जाएंगी। प्रभास के साथ अपनी पहली मीटिंग को लेकर श्रद्धा बेहद खुश हैं। श्रद्धा ने जागरण डॉट कॉम से बातचीत के दौरान बताया कि जब वह पहली बार प्रभास से मिलीं, तो प्रभास ने एक जेंटलमैन की तरह पहला सवाल यही पूछा, ”आप थक गयी हैं, आपको भूख लगी होगी। चलिये खाना खाते हैं।” श्रद्धा ने कहा कि वह इस बात से बहुत खुश हो गयीं कि उन्हें अपनी तरह ही फूडी मिले हैं। प्रभास को भी खाने-पीने का बहुत शौक है, तो श्रद्धा को लग रहा है कि अब दोनों की खूब जमेगी।

श्रद्धा ने बताया कि प्रभास ने उनके लिए आंध्र प्रदेश की फेमस बिरयानी मंगवायी, जो कि खुद प्रभास की भी फेवरिट है। फिर एक खास किस्म का डोसा मंगवाया और वह भी सात चटनियों के साथ, जिसका श्रद्धा ने खूब लुत्फ़ उठाया है। श्रद्धा ने कहा कि प्रभास के साथ उनकी भूख और बढ़ गयी थी। शुरुआत काफी अच्छी हुई है। हम लोग अभी तो रीडिंग के लिए मिले थे।

प्रभास के साथ-साथ श्रद्धा ने सानिया नेहवाल से भी मुलाकात की और उनकी आने वाली बायोपिक फ़िल्म के लिए कई टिप्स भी ले लिये। श्रद्धा की आने वाली फिल्म ‘हसीना पारकर’ है, जो 22 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है।

SI News Today

Leave a Reply