एस.एस. राजामौली निर्देशित फिल्म बाहुबली-2 भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। प्रभास और राणा दग्गुबाती अनुष्का शेट्टी जैसी सितारों से सजी इस फिल्म ने अब तक कुल 1500 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म बॉक्स ऑफिस के लगभग सभी बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। फिल्म को यह आंकड़ा छूने में महज 21 दिनों का वक्त लगा है। रिलीज के चौथे हफ्ते भी फिल्म नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। ऐसा ही एक नया रिकॉर्ड इस फिल्म ने अपने नाम किया है। बाहुबली 2 चौथे शुक्रवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। मीडिया रिलीज के अनुसार बाहुबली 2 ने अपने रिलीज के चौथे शुक्रवार को करीब चार करोड़ रुपए की कमाई है। जो अब तक किसी भी हिंदी फिल्म से ज्यादा है।फिल्म दुनिया भर के अब तक के कलेक्शन को यदि जोड़ दिया जाए तो यह 1502 करोड़ रुपए है।
फिल्म ने भारत में 1227 करोड़ और विदेशों में 275 करोड़ रुपए की कमाई की है। सिर्फ हिंदी वर्जन 460 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। जो किसी भी हिंदी फिल्म की तुलना में कहीं ज्यादा है। फिल्म विदेशो में भी बहुत अच्छा कर रही है। जहां अमेरिका में फिल्म 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा चुकी है तो वहीं पाकिस्तान में भी फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिली है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा- ‘बाहुबली 2’ सिर्फ 3 हफ्तों में 1500 करोड़ कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई की है और बाकी वर्जन्स ने भी अलग-अलग रिकॉर्ड बनाए हैं। बाहुबली को दुनिया भर की 9 हजार स्करीन पर रिलीज किया गया था। अब इस फिल्म के तीसरे पार्ट बनने की भी योजना बनाई जा रही है।