Sunday, April 27, 2025
featured

बिग-बॉस 11’ में ये ‘रोडीज’ कंटेस्टेंट आ सकते है नजर, जानिए..

SI News Today

रिएलिटी शो ‘बिग-बॉस 11’ में कई तरह की कॉन्ट्रोवर्सी के चलते इसका हर सीजन चर्चा में रहता है। अब एक बार फिर से अपनी पॉपुलर के चलते यह रिएलिटी शो टीवी पर जल्द ही वापसी करने जा रहा है। पिछले दिनों इस अपकमिंग शो में एंट्री लेने वाले सेलेब्स की लिस्ट और सलमान के शो होस्ट करने को लेकर काफी खबरें आ रही थीं। वहीं माना जा रहा है कि यह शो अब 1 अक्टूबर को प्रसारित किया जाएगा। शो में निया शर्मा, अचिंत कौर, शिल्पा शिंदे, पर्ल वी पुरी, आदि के होने की बात की जा रही है। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। रोडीज के एक्स कंटेस्टेंट वरूण सूद का नाम इस फेहरिस्त में शामिल होने की बात कही जा रही है। बता दें, वरुण और बिग-बॉस 9 के विनर प्रिंस नरूला दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं।

खबर के अनुसार, वरुण ने इस खबर को कन्फर्म करते हुए कहा है कि उन्हें बिग-बॉस 11 के लिए अप्रोच किया गया था। उन्होंने कहा ‘ जी हां, मुझे शो बिग-बॉस के लिए अप्रोच किया गया था।’ पिछले दिनों खबर थी कि बिग-बॉस सीजन 11 को लेकर मेकर्स ने एलान किया है कि इस बार इस रिएलिटी शो में कॉमनर को ज्यादा कमाई करने का मौका नहीं मिल पाएगा।

खबरों की माने तो इस बार कॉमनर के तौर पर बिग बॉस सीजन 11 में एंट्री लेने वाले कंटेस्टेंट को इस शो में कोई पैसा नहीं दिया जाएगा। इसका मतल ब यह हुआ कि जो लोग इस शो में आएंगे वह फ्री में इस शो का हिस्सा बनेंगे। इस शो में हिस्सा लेने के लिए उन्हें पैसे नहीं दिए जाएंगे। वहीं खबर यह भी है कि इस शो में खेले जाने वाले टास्क के दौरान कॉमनर की परफॉर्मेंस पर ध्यान दिया जाएगा। उन्हें टास्क में बेहतर प्रदर्शन करने पर प्वॉइंट्स दिए जाएंगे। वहीं टीआरपी को लेकर भी उन से खासा उम्मीद की जाएगी। इसी के आधार पर उन्हें बोनस मिलेगा और पैसे कमाने का मौका मिलेगा।

बता दें, इस बार का बिग बॉस अपने बाकी के सीजन से बिलकुल अलग होगा। इस बार के सीजन में खास यह बात होगी कि एक ही परिवार के सदस्यों को बिग-बॉस के घर पर रखा जाएगा। इस दौरान वह लोग आपस में भिड़ते नजर आएंगे। शो के फॉर्मेट के चलते कई लोगों को शो के लिए अप्रोच भी कर लिया गया है। शो में इस दौरान पिता-बेटा, भाई-बहन. मां-बेटी की जोड़ियां नजर आएंगी।

SI News Today

Leave a Reply