Wednesday, September 18, 2024
featured

बिग बॉस 11: शिल्पा ने माना विकास के कैप्टन बनने के बाद बदला उनका बर्ताव…

SI News Today

शनिवार को प्रसारित हुए बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने घरवालों की एक-एक करके क्लास लगाई। बहुत से कंटेस्टेंट्स को उन्होंने कठघरे में मुल्जिमों की तरह खड़ा किया और उनसे अपने आरोप के बचाव में सफाई देने के लिए कहा। विकास गुप्ता और शिल्पा शिंद की पहले एपिसोड से ही लड़ाई देखने को मिल रही है। शिल्पा विकास को टीज करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं।

पिछले हफ्ते की तरह कल एप्पी फिज कॉलर्स में लोगों ने घर के सदस्यों से कुछ सवाल पूछे। एक कॉलर ने शिल्पा पर आरोप लगाया कि कैप्टन बनने के बाद विकास के प्रति उनके व्यवहार में बदलाव आया है। एक्ट्रेस ने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि हां क्योंकि मैं घर के कैप्टन की इज्जत करती हूं। शिल्पा ने कहा कि मैं चाहती थी कि विकास को रिएलाइज हो। और मुझे लगता है कि उन्हें यह अहसास हुआ जब वो रोए। मैं उस दिन इन्हें बार-बार ‘कॉन्ट्रैक्ट में हो तुम कॉन्ट्रैक्ट में’ कहा। क्योंकि इन्होंने भी मुझे कॉन्ट्रैक्ट-कॉन्ट्रैक्ट कह कर परेशान किया था।

वहीं कई मौकों पर गुप्ता शिंदे की तारीफों के पुल बांधते हुए नजर आए हैं। कई बार उन्हें एक्ट्रेस की मदद करते हुए भी देखा गया है। शुक्रवार को प्रसारित हुए एपिसोड में विकास शिल्पा और पुनीश एक साथ खड़े होकर बात कर रहे थे। शिल्पा अपने कामों में व्यस्त थीं। वहीं वह विकास को बता रही थीं कि लोग आपके दिमाग का इस्तेमाल कर रहे हैं।

विकास इस दौरान उन्हें न सिर्फ गौर से सुनते हैं। बल्कि उनकी बातों में हां में हां भी मिलाते हैं। इतना ही नहीं विकास उस दौरान शिल्पा के बालों की भी तारीफ करते हैं। शिल्पा बात करते हुए अपने बाल कर्ल कर रही थीं। जिसपर विकास गुप्ता ने कहा था कि शिल्पा आपके बाल अच्छे लग रहे हैं। इससे पहले वह पुनीश शर्मा से कहते हुए दिखाई दिए कि शिल्पा पर ब्लू कलर का ड्रेस अच्छा लग रहा था।

SI News Today

Leave a Reply