Wednesday, January 22, 2025
featured

बिपाशा को था शादी टूटने का डर शायद इसीलिए नहीं करने दी करण को फिल्म!

SI News Today

कुछ दिन पहले करण सिंह ग्रोवर ने कहा था कि अभिनेत्री बिपाशा बसु हर चीज को खूबसूरत बना देती हैं. लगता है करण ने अपना जीवन बिपाशा के नाम कर दिया है. वो हर फैसला बिपाशा से पूछ कर करते हैं.

 ऐसी खबर आ रही है कि वो पर्सनल फैसलों के साथ-साथ प्रोफेशनल फैसलों में भी बिपाशा की राय ले रहे हैं. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक हाल ही में करण सिंह ग्रोवर को एकता कपूर की ओर से एक बड़ी फिल्‍म ऑफर हुई थी पर अभिनेता ने इस फिल्‍म का ऑफर अस्‍वीकार कर दिया है.

कहा जा रहा है कि करण सिंह ग्रोवर ने ऐसा बिपाशा बसु की वजह से किया है क्‍योंकि उस फिल्‍म में अंकिता लोखंडे थी. अंकिता को लेकर बिपाशा शायद इन्सिक्योर महसूस कर रही हैं. शायद बिपाशा अपनी पर्सनल लाइफ में कोई प्रॉब्लम नहीं लाना चाहती तो अंकिता के साथ करण को काम करने से ही माना कर दिया.

वैसे इस कपल की शादी को सालभर होने को है, ये स्टार ज्यादातर वेकेशन पर रहते हैं और खूब इन्जॉय करते दिखते हैं.

SI News Today

Leave a Reply