Tuesday, April 29, 2025
featured

बेटी मीशा ने छिदवाए अपने कान, मां से गिफ्ट में मिली लॉलीपॉप…

SI News Today

शाहिद कपूर की बेटी मीशा सभी की आंखों का तारा है। हर बार उसकी तस्वीर को देखकर एक्टर के फैंस खुश हो जाते हैं। अब उसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हुए छोटी सी मीशा के कान छिदवा दिए गए हैं। अपनी बेटी की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए शाहिद ने लिखा- फाइनली मेरे कान छिद गए हैं। लॉलीपॉप की ट्रीट के लिए धन्यवाद मम्मा। आप सबसे बेस्ट हैं। इस कैप्शन ने तस्वीर को और ज्यादा क्यूट बना दिया है। शाहिद नियमित तौर पर अपनी बेटी मीशा की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। 26 अगस्त को एक्टर ने बेटी का पहला जन्मदिन लंदन में छुट्टियों पर जाकर मनाया था।

पपरांजी को दूर रखते हुए केवल परिवार के साथ मिलकर मीशा का जन्मदिन मनाया गया था। ऐसा लगता है कि मीशा कैमरा-फ्रेंडली हैं। अपने पैरेंट्स की तरह लगता है कि वो भी कैमरे को देखकर पोज देने के लिए तैयार रहती हैं। जिसकी वजह से फोटोग्राफर्स को कुछ बेहतरीन क्लिक मिल जाते हैं। कुछ दिनों पहले एक्टर ने बेटी के साथ फुटबॉल खेलते हुए अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। यह तस्वीर काफी वायरल हुई थी। इस तस्वीर में वह अपने पापा शाहिद के साथ खेलती हुई दिख रही थी। तस्वीर में मीशा के हाथ में फुटबॉल है। वहीं पीछे से शाहिद अपनी बिटिया को सपोर्ट कर रहे हैं, ताकि मीशा अपना बैलेंस न खो दें।

पिक्चर देख कर ऐसा लग रहा था, जैसे यह तस्वीर मम्मी मीरा ने क्लिक की हो। इस तस्वीर में मीशा बहुत ही प्यारी लग रही हैं। मीशा को डार्क पिंक कलर का फुल स्लीव जैकेट पहनाया हुआ है। वहीं मीशा के बालों में रेड कलर का क्यूट सा क्लिप लगा हुआ है। शाहिद ने ये तस्वीर अपने सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीर को उन्होंने कैप्शन दिया है,’ प्ले टाइम विद लिटिल मिसी।’

इससे पहले भी शाहिद बेटी मीशा संग कई तस्वीरों में नजर आ चुके हैं। हाल ही में मीरा भी मीशा के साथ बाहर वॉक पर निकली थीं। मीशा की वह तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थीं जिनमें वह अपनी मम्मी का हाथ पकड़ कर धीरे-धीरे चल रही हैं।

SI News Today

Leave a Reply