मशहूर अभिनेत्री तनुजा 73 साल की उम्र में टीवी शो “आरंभ” के जरिए छोटे पर्दे पर एंट्री करने वाली हैं। तनुजा का कहना है कि ये शो लैंगिक असमानता पर आधारित होगा और ये दिखाएगा कि किस तरह भारतीय समाज में महिलाओं को लेकर पक्षपात फैल रहा है ।
तनुजा ने कहा “आरंभ” अपनी कहानी की तरह ही एक अलग शो होगा । ये शो द्रविड़ राज्य की एक झलक दिखलाएगा जिसमें शासन की कमान एक महिला के हाथ में होती थी और सभी के लिए उसके निर्णय को मानना जरूरी होता था । अधिकतर पुरूष सेना में रक्षक की भूमिका में रहते थे । महिलाएं भी सेना में होती थीं लेकिन वो नेताओं की भूमिका में रहती थीं। आज समाज पुरूषों को ज्यादा महात्व देता है जिसे संतुलित किया जाना चाहिए । ये बताता है कि मातृसत्तात्मक समाज किस तरह पुरूषों के अधीन हो गया ।
उन्होंने कहा, हम सुनते हैं कि तमाम महिलाएं बलात्कार का शिकार हो जाती हैं और उनके साथ बुरा बर्ताव किया जाता है । ये क्यों हो रहा है ? क्या हमारे पुरूष हमें बचा नहीं सकते। ये शो लैंगिक असमानता पर ही आधारित है हमने इसे एक एतिहासिक और सांस्कृतिक रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश की है । बाहुबली और बजरंगी भाईजान फेम लेखक “केवी विजेंद्र प्रसाद” का लिखा हुआ आरंभ द्रविड़ और आर्य के कुलों की कहानी कहता है ।
तनुजा बॅालीवुड अभिनेत्री काजोल और तनीषा की मां हैं । तनुजा ने बताया कि वो शो में एक ऐसी महिला की भूमिका में हैं जो हर चीज की तह तक जाना पसंद करती हैं। उनके किरदार का नाम हाहुमा है । हाहुमा भविष्य देख सकती है । वो भविष्यवाणी नहीं कर सकती वो केवल सलाह दे सकती है । दक्षिणी सिनेमा की मशहूर अदाकार राधा कि बेटी कार्थिका नायर “आरंभ” में देवसेना की भूमिका में दिखेंगी । देवसेना एक योद्धा है जो द्रविड़ कुल को आर्य कुल के हमले से बचाने के लिए नेतृत्व करेंगी । आर्य कुल के योद्धा “वरूनदेव” की भूमिका में रजनीश दुग्गल दिखेंगे।