भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को महामुकाबला खेला जाना है। इसे लेकर फैंस काफी उत्साह में हैं। अनुमान है कि इस मैच को 20 करोड़ से भी ज्यादा दर्शक देखने वाले हैं। इतना ही नहीं सट्टा बाजार भी इस दौरान गर्म है। यहां इस मैच को लेकर 2 हजार करोड़ का सट्टा लग रखा है।
ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन (AIGF) के मुताबिक इस महामुकाबले पर 2000 रुपए का सट्टा लगा है। बुकीज की सबसे पसंदीदा टीम भारत है। अगर कोई इस मैच में टीम इंडिया पर 100 रुपए का सट्टा लगाता है और वो जीतता है तो उसे इसके बदले 147 रुपए मिलेंगे। वहीं अगर पाकिस्तान की टीम जीतती है, तो 100 रुपए के बदले 300 रुपए मिलेंगे।
भारत भले ही टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 जून को 124 रनों से करारी मात दे चुका है लेकिन विपक्षी टीम को किसी भी हिसाब से कमतर नहीं आंका जा सकता। पाकिस्तान सेमीफाइनल में एकतरफा मैच में इंग्लैंड को मात दे चुका है। भारत और पाकिस्तान दोनों ही 4 में से 3 मैच जीतकर फाइनल तक पहुंचे हैं। भारत से हारने के बाद पाकिस्तान ने एक भी मैच नहीं गंवाया। ये टीम इस वक्त जीत की लय में है। चैंपियंस ट्रॉफी की करें तो इन दोनों टीमों के बीच अबतक 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत को 2 में जीत और इतने ही मैचों में हार मिली है।
पाकिस्तान ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच में मेजबान इंग्लैंड को आठ विकेटों से करारी मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 49.5 ओवर में 211 रनों पर ही रोक दिया और इसके बाद इस आसान लक्ष्य को 37.1 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
भारत-पाकिस्तान 128 बार आपस में भिड़ चुके हैं, जिसमें भारत 52 और पाकिस्तान 72 बार विजयी रहा। टी-20 का जिक्र करें तो 8 मुकाबलों में भारत ने 6 बार पड़ोसी मुल्क को हराया है, जबकि महज 1 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।