कॉमेडियन सुनील पाल का फेसबुक वीडियो पिछले दिनों खूब वायरल हुआ, जिसमें वह कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर को अलग होने को लेकर खेद प्रकट कर रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि दोनों कॉमेडियंस को सेपरेट नहीं होना चाहिए था। अब कॉमेडी की डोर ‘सो कॉल्ड कॉमेडियंस’ के हाथ में आ गई है, वहीं वह यह भी कहते दिखे कि यू ट्यूब के ये सो कॉल्ड कॉमेडियंस टॉयलेट और बिलो बेल्ट के अलावा कुछ बात नहीं करते। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब यू ट्यूब के कॉमेडियंस भी भड़क गए हैं। सो कॉल्ड कॉमेडियंस कहे जाने को लेकर अब कई यू ट्यूब के हास्य कलाकरा सुनील पाल को जवाब देते नजर आ रहे हैं।
सुनील पाल के इस वीडियो के जवाब में ‘सो कॉल्ड कॉमेडियंस’ ग्रुप बना कर अब एक के बाद एक सुनील को जवाब दे रहे हैं। कॉमेडियन रोहन जोशी ने सुनील को जवाब देते हुए कहा है, ‘सर आप इतना टेंशन क्यों ले रहे हो। आप ही ने तो न्यूज चैनल पर कहा था कि हमारे शो पर सिर्फ गे और लेस्बियन लोग जिनका काम है ‘समाज को बिगाड़ना’ आता है। तो आपकी ऑडियंस को तो कुछ नहीं होगा। लेकिन एक बात जरूर माननी पड़ेगी, ये एक वीडियो आपके सारे कॉमेडी से सबसे ज्यादा फनी था।’
खबर के अनुसार, कॉमेडियन डेनी फर्नांडिस ने कहा, ‘हां, ये यूट्यूब के कॉमेडियंस रबिश हैं, समाज के मुद्दों की बात करते हैं अपनी कॉमेडी में। सर, आप आशा बनाए रखें, आपका नाना पाटेकर इंप्रेशन यूथ को सेव करेगा। कपिल जी भी आपको साथ देंगे। आप स्ट्रेस मत लो।’ कॉमेडियन अतुल खत्री ने कहा, ‘दिल पे मत ले यार।’ तो वहीं कॉमेडियन मलिका दुआ ने पाल का एक वीडियो लिंक शेयर करते हुए लिखा, ‘द ओरिजनल यू ट्यूब कॉमेडियन’
बता दें, सुनील पाल इस वीडियो में कपिल और सुनील ग्रोवर के लिए मैसेज देते हुए भावुक भी हो जाते हैं। मालूम हो कि हाल ही में सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला चर्चित ‘द कपिल शर्मा शो’ बंद हो गया है। खबरों की मानें तो शो को कपिल की लगातार बिगड़ती तबीयत और एपिसोड्स की शूटिंग को बार-बार रद्द किए जाने के चलते बंद किया गया है। खबरें इस तरह की भी हैं कि कपिल के शो की जिस तरह शुरुआत हुई थी उसकी तुलना में अब यह काफी हद तक बदल चुका है। कई लोग शो छोड़ कर जा चुके हैं जिसकी वजह से मेकर्स को एक कंप्लीट मेकओवर की जरूरत महसूस हो रही थी।