Thursday, October 3, 2024
featured

मधुर भंडारकर की ‘इंदु सरकार’ से नील नितिन मुकेश का लुक जारी

SI News Today

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मधुर भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार का दूसरा पोस्टर जारी हो गया है। इसमें फिल्म से नील नितिन मुकेश का लुक सामने आ गया है जो हूबहू संजय गांधी की तरह लग रहे हैं। नील ने इस पोस्टर को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया- 28 जुलाई 2017, मेरा स्क्रीन पर निभाया गया अब तक का सबसे डेयरिंग किरदार। #indusarkar इस पोस्टर को अगर ध्यान से देखा जाए तो नील बिलकुल संजय गांधी की कॉपी लग रहे हैं। भंडारकर की यह फिल्म 1975 में लगे आपातकाल पर आधारित है। फिल्म 28 जुलाई को रिलीज के लिए तैयार है। इसमें सुप्रिया विनोद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिया गांधी के रोल में नजर आएंगी। वहीं कृति कुलहरी और अनुपम खेर भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे।

कुछ दिनों पहले ही फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया था। जिसमें  पंचलाइन लिखी गई थी  अगेंस्ट द सिस्टम, फॉर द नेशन। पोस्टर की बात करें तो इसे ब्लैक एंड व्हाइट रखा गया है और बैकग्राउंड में अखबारों को प्रतियों को दिखाने की कोशिश की गई है। तस्वीर में आपको कृति और टोटा का साथ अनुपम खेर भी नजर आएंगे। कृति को रेड टिंट पर दिखाया गया है और फ्रंटग्राउंड में संसद भवन और उसके आगे दंगों में बंदोबस्त संभालती पुलिस की गाड़ियां। बता दें कि बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने 3 जनवरी को मधुर भंडारकर निर्देशित फिल्म ‘इंदु सरकार’ की शूटिंग शुरू की थी। एक्टर का मानना है कि इस फिल्म में दर्शकों को हिला कर रख देने की क्षमता है।

ऐसी खबरें थीं कि बॉलीवुड में अलग तरह की फिल्में बनाने के लिए मशहूर फिल्मकार मधुर भंडारकर की अगली फिल्म 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल पर आधारित होगी। इससे पहले खबर थी कि मधुर भंडारकर की अगली फिल्म ‘बॉलीवुड वाइव्स’ और ‘एयर होस्टेस’ जैसे किसी शीर्षक से होगी। उन्होंने ट्वीट कर भंडारकर ने इन अटकलों को साफ करते हुए जानकारी दी कि उनकी अगली फिल्म की पृष्ठभूमि 1975 के आपातकाल पर होगी।

प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा घोषित आपातकाल 21 महीनों तक चला था। इस दौरान नागरिकों के लोकतांत्रिक अधिकार ले लिए गए थे। भंडारकर ने ट्वीट करके अपनी फिल्म के बारे में बताया था कि 500 फिल्में करने के बावजूद अनुपम का जुनून और समर्पण प्रेरणात्मक है। ‘इंदु सरकार’ फिल्म में स्वागत है, सर।”

SI News Today

Leave a Reply