नवरात्रि के पहले दिन दीपिका पादुकोण के रिलीज हुए पद्मावती के लुक ने सभी को हैरान कर दिया था। जहां हर कोई एक्ट्रेस के इस लुक की तारीफ कर रहा था वहीं ट्रोल्स को अपना शिकार मिल ही गयी है। ट्रोलर्स ने पादुकोण को उनकी यूनीब्रो के लिए आलोचना की। लेकिन वो इसपर रुके नहीं। कड़ी मेहनत करने के बाद जब 31 साल की एक्ट्रेस ने अपना कुछ समय दोस्तों- करण जौहर, मनीष मल्होत्रा और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बिताने का निर्णय लिया तब फिर उनकी आलोचना हो गई।
बॉलीवुड डिजायनर मनीष ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक सेल्फी पोस्ट की जिसमें वो दीपिका, सिद्धार्थ और करण के साथ नजर आ रहे हैं। इसपर कई यूजर्स ने अपने विचार जाहिर किए। जहां बहुत सो लोगों को लगा कि दीपिका और सिड साथ में किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं वहीं दूसरों ने कहा कि सेलिब्रिटीज ने बहुत ज्यादा पी रखी है। शयान 2911 नाम के यूजर ने लिखा- दीपिका, सिदाध्राथ और करण पीए हुए लग रहे हैं। डोलू चौबीसा ने लिखा- दिपिका पूरी तरह से नशे में चूर हैं। आई एम सुरभि ने लिखा- दीपिका भांड लग रही हैं।
हाल ही में पद्मावती से दीपिका के लुक की तस्वीरें लीक हो गई थीं। गौरतलब है कि फिल्म में दीपिका का किरदार रानी पद्मिनी का है। फिल्म से उनका लुक सामने आने के बाद अब दीपिका की और कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई हैं जिनमें वह काफी रॉयल गेटअप में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के बारे में कहा जा रहा है कि ये भी फिल्म के लिए ही शूट की गई हैं और यह फिल्म के ही सीन्स हैं। वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि यह किसी एड कैंपेन के लिए शूट की गई तस्वीरें हैं।
दीपिका पादुकोण के अलावा इस फिल्म में शाहिद कपूर और रणवीर सिंह भी नजर आएंगे। रणवीर फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाते नजर आएंगे और शाहिद कपूर का किरदार राजा रावल रतन सिंह का है। संजय लीला भंसाली निर्देशित यह फिल्म अब तक कई बार विवादों में फंस चुकी है, फाइनली इसका पोस्टर रिलीज होने के बाद संजय को एक बार फिर धमकी दी गई है।