Saturday, December 9, 2023
featured

मलाइका अरोड़ा खान ने सारा अली के साथ शेयर की तस्वीर

SI News Today

सैफ अली खान की बेटी सारा इन दिनो सोशल मीडिया पर रह रहकर अपनी पिक्चर्स के कारण सुर्खियों में आ जाती है। मलाइका अरोड़ा खान ने अपने इंस्ट्रग्राम की अकाउंट से तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सारा मलाइका के साथ जिम में मस्ती कर दिख रही है। सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी चर्चा में हैं। पहले खबर आई थी कि सारा करण जौहर की फिल्म स्टूडेंड ऑफ द ईयर-2 से बॉलीवुड में कदम रखेंगी। कुछ दिनों पहले खबर आई थी की इस फिल्म में सारा बिकिनी अवतार में दिखाई देंगी। लेकिन इस खबर से सारा की मां अमृता सिं​ह ने साफ इनकार किया है।

हालांकि बाद ये खबर भी मीडिया में आई कि सारा सुशांत सिंह राजपूत के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी हालांकि अभी ये भी साफ नहीं हो पाया है। सारा सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह की संतान हैं। सारा की सौतेली मां करीना कपूर मलाइका अरोड़ा खान की बेहद अच्छी दोस्त हैं। इस तस्वीर को देखकर लग रहा है सारा और मलाइका अरोड़ा का भी बेहद लगाव है। मलाइका ने इस पिक्चर में कैप्शन लिखा, ” 3 बंदर लटके हुए, मत पूछो क्यो, हमने मस्ती की, एक का नाम, सारा अली खान, नम्रता पुरोहित”

SI News Today

Leave a Reply