27 सितंबर को महेश बाबू और कुल प्रीत सिंह की फिल्म स्पाइडर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में पहली बार तेलुगू सुपरस्टार ने निर्देशक एआर मुरुगादॉस के साथ काम किया है। पहले दिन फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला जिसकी एक वजह एक्टर का अच्छी खासा फैन बेस होना है। साथ ही फिल्म को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया है। विलेन का रोल डायरेक्टर और एक्टर एसजे सूर्या ने निभाया है। यूके और सूएई से प्रकाशित होने वाली इंडियन सिनेमा मैग्जीन के संपादक और यूके सेंसर बोर्ड के सदस्य उमैर संधू ने स्पाइडर के पहले दिन की कमाई के आंकड़े अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए।
संधू ने लिखा- स्पाइडर एक हिट है। इसने दुनियाभर से अपने ओपनिंग दिन पर 38 करोड़ रुपए की कमाई की है। महेश बाबू के क्रेज की वजह से ज्यादातर कमाई विदेश से हुई है। भारतीय ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्विटर पर लिखा था- बाहुबली 2 के बाद स्पाइडर कई भाषाओं में रिलीज हो रही है। भारत और विदेश में बहुत सारी स्क्रीन पर रिलीज किया जा रहा है। इसे कल बाहुबली 2 के बाद अच्छी ओपनिंग मिलेगी। इसके अलावा फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार स्पाइडर अमेरिकी में 300 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है।
फोर्ब्स के अनुसार अभी तक केवल तीन फिल्में 300 स्क्रीन पर रिलीज हुई हैं। जिसमें दिलवाले, दंगल और बाहुबली: द कनक्लूजन शामिल हैं। सभी यहां हिट हुई थीं। वहीं दंगल और बाहुबली: द कनक्लूजन ने सबसे ज्यादा कमाई की थी। महेश बाबू की फिल्म को मिले इतने ज्यादा स्क्रीन नंबर्स को ध्यान में रखते हुए यह माना जा रहा है कि फिल्म अमेरिका में भी काफी अच्छा बिजनेस करेगी और इसने किया भी।
अमेरिका में फिल्म ने पहले दिन एक मिलियन की कमाई कर ली है। हरीश जयराज ने फिल्म के म्यूजिक को कंपोज किया है। स्पाइडर को एनवीआर सिनेमा और टैगौर मधु ने प्रोड्यूस किया है। 27 सितंबर को फिल्म दुनियाभर में रिलीज हो रही है।