बॉलीवुड से हॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वालीं ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी मां के पलिए एक दिल छू लेने वाला लेटर लिखा है। प्रियंका ने इस लेटर में अपने दिल की बात लिखते हुए कहा है, ‘थैंक्यू मां, मुझे खुद पर विश्वास दिलाने के लिए, जिसकी वजह से मैं अब तक बेस्ट कर पाई हूं।’ 35 साल की प्रियंका ने अपने सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में उनकी मां मधु चोपड़ा और खुद प्रियंका नजर आ रही हैं। वहीं इस तस्वीर को उन्होंने बहुत ही प्यारा सा कैप्शन भी दिया है।
इस तस्वीर के नीचे प्रियंका चोपड़ा बहुत ही भावुक लाइन लिखती हैं, जो काफी मोटिवेशनल भी है, ‘मेरी मां मेरे लिए #गर्लहीरो हैं। वह एक छोटे शहर से हैं, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए घर से दूर रहीं। वह आर्म फोर्स में डॉक्टर थीं। उनके पास 8 अलग-अलग तरह के मेडिकल सर्टिफिकेशन हैं। वह एक सर्टिफाईड पायलेट हैं और 9 तरह की भाषाएं जानती हैं। वहीं वह ओपन जीप चलाना भी जीनती हैं। वह भी काफी अच्छे से।’
प्रियंका आगे लिखती हैं, ‘वह एक बहुत ही वंडरफुल मां, बेटी, बहन, पत्नी और बिजनेस पार्टनर हैं। मेरी मां हैं, जिन्होंने मुझे सब कुछ सिखाया। मुझे कुछ बनाया। इसलिए वह मेरी #गर्लहीरो हैं।’ बहुत ही जरूरी मेसेज देते हुए प्रियंका कहती हैं, ‘एक लड़की के अंदर सेंस ऑफ कॉन्फिडेंस डालना बहुत जरूरी है।’ बता दें, इंटरनेशनल डे ऑफ गर्ल चाइल्ड के मौके पर प्रियंका ने यह प्यारा सा मेसेज अपनी मां मधु के लिए लिखा।