आगामी रोमांटिक-कॉमेडी ‘उनगरला रामबाबू’ के साथ तेलुगू फिल्म-उद्योम में कदम रख रहीं अभिनेत्री मिया जॉर्ज ने बताया कि इस फिल्म का हिस्सा बनना शानदार अनुभव रहा। क्रांति माधव द्वारा निर्देशित फिल्म में वह सुनील के साथ नजर आएंगी।
मिया ने कि “यह सकारात्मक ऊर्जा वाली फिल्म है। मैं कहानी से काफी प्रभावित थी और मैंने तुरंत हां कह दिया। इस फिल्म का हिस्सा बनना शानदार अनुभव रहा। इससे मैने तेलुगू फिल्म उद्योग में कदम रखा है।”
फिल्म में वह सावित्री की भूमिका में हैं। उन्होंने कहा, “वह आम नायिका नहीं है। यह भूमिका एक खास उद्देश्य से लिखी गई है और कारण मैं इसे लेकर उत्साहित थी। फिल्म के दूसरे आधे भाग में, मेरा किरदार स्थितियों के अनुरूप बदलता है। क्रांति ने कहानी को जिस तरह मोड़ दिया है, वह मुझे पसंद आया।”
भाषा संबंधी परेशानियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मेरे निर्देशक और सुनील ने संवादों में मेरी मदद की। मुझे अब भी तेलुगू समझ नहीं आती। अगर उन्होंने साथ नहीं दिया होता तो यह मेरे लिए मुश्किल समय था।”